दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज और इंग्लैंड में टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बाद शुरु हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
इसके साथ ही बोर्ड ने जुलाई की शुरुआत में इंग्लैंड में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए भी टीम घोषित कर दी है।
दिनेश कार्तिक
जुलाई 2019 के बाद पहली बार भारतीय टीम में आए कार्तिक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी गयी है जिसकी कमान केएल राहुल को दी गई है। इस टीम में दिनेश कार्तिक की वापसी कराई गई है। 2019 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से कार्तिक ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
इसके अलावा IPL के वर्तमान सीजन में अपनी गति से सबको प्रभावित करने वाले उमरान मलिक को भी टीम में शामिल किया गया है।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
शेड्यूल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम
जून की शुरुआत में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। IPL समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को 10 दिन का ब्रेक मिलेगा और 09 जून को उन्हें पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलना है।
इसके बाद 12, 14, 17 और 19 जून को सीरीज के अन्य मुकाबले खेले जाने हैं। टी-20 सीरीज के मुकाबले क्रमशः दिल्ली, कटक, वाइजैक, राजकोट और बैंगलोर में होने हैं।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका भी घोषित कर चुकी है अपनी टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन और मार्को येंसन।
टेस्ट टीम
इंग्लैंड में होने वाले इकलौते टेस्ट के लिए भारतीय टीम
पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला नहीं जा सका था और अब यह मैच इस साल 01 जुलाई से शुरु होना है। इस मैच के लिए भारत ने 17 सदस्यीय टीम घोषित की है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।