
बारिश के बावजूद भारतीय टीम की 'विजय परेड' देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब, देखें वीडियो
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर देश वापस लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत शानदार तरीके से किया जा रहा है। मुंबई में टीम की विजय परेड देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
लगातार हो रही बारिश भी लोगों को अपनी टीम की एक झलक पाने के लिए नहीं रोक पा रही है। वानखेड़े स्टेडियम भी पूरी तरह से भरा हुआ है।
सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
मरीन ड्राइव पर लोगों का जनसैलाब
Mumbai: Huge crowd gathers at Marine Drive ahead of Open Bus Victory Parade of team India pic.twitter.com/0yM8HjdRV2
— IANS (@ians_india) July 4, 2024
जानकारी
हार्दिक के नाम के लगे नारे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के नए कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इस कारण उनको काफी ट्रोल भी किया गया। हालांकि, अब विश्व कप जीतने पर वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक के नाम के नारे लगे।
ट्विटर पोस्ट
वानखेड़े में लगे हार्दिक-हार्दिक के नारे
2 months after he was massively booed by the fans, HARDIK HARDIK chants take over Wankhede 🔥🔥🔥
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) July 4, 2024
GREATEST REDEMPTION IN THE HISTORY OF CRICKET!!!!#T20WorldCup pic.twitter.com/BMDQgWTyfT
खिताब
दूसरी बार भारतीय टीम ने खिताब किया है अपने नाम
भारतीय टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप अपने नाम किया है। टीम ने पहला विश्व कप 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।
इस बार भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है।
साल 2014 के विश्व कप में टीम फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ उसे हार मिली थी।
जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।
जानकारी
'विजय परेड' से पहले प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात
मुंबई में 'विजय परेड' से पहले आज सुबह भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। भारतीय टीम आज ही बारबाडोस से दिल्ली पहुंची थी, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।