
देवधर ट्रॉफी 2023, फाइनल: साउथ जोन ने ईस्ट जोन को हराकर 9वीं बार जीता खिताब
क्या है खबर?
देवधर ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में गुरुवार को साउथ जोन ने ईस्ट जोन को 45 रन से हराकर खिताब जीत लिया।
साउथ जोन टीम ने 9वीं बार देवधर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। दूसरी ओर, ईस्ट जोन टीम छठी बार खिताब जीतने से चूक गई।
साउथ जोन की जीत के हीरो रोहन कुन्नुमल रहे जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
फाइनल मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 328 रन बनाए। टीम की ओर से कुन्नुमल (107) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ईस्ट जोन टीम ने 46.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 283 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
टीम की ओर से रियान पराग ने सर्वाधिक 95 रन बनाए। साउथ जोन की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए।
रिपोर्ट
ईस्ट जोन ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
ईस्ट जोन की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को 14 रन तक पहुंचते-पहुंचते 3 झटके लग चुके थे।
अभिमन्यु ईश्वरन (1), विराट सिंह (4) और उत्कर्ष सिंह (6) जल्दी आउट होने से टीम लड़खड़ा गई।
इस बीच सुदीप कुमार (41) और कप्तान सौरभ तिवारी (28) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए।
छठे विकेट के लिए पराग और कुमार कुशाग्र (68) ने 80 गेंदों में 105 रन की साझेदारी निभाते हुए संघर्ष किया।
रिपोर्ट
पराग 5 रन से शतक जमाने से चूके
पराग ने इस मुकाबले में अपने बल्लेबाजी कौशल का शानदार उदाहरण पेश करते हुए एक अहम पारी खेली।
उन्होंने 146.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 95 रन बनाए। इस पारी में उनके 8 चौके और 5 छक्के जमाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की।
वह अपने वनडे करियर का छठा शतक जमाने से चूक गए। पिछले मैच में उन्होंने वेस्ट जोन के खिलाफ शतक (102*) जमाया था।
रिपोर्ट
कुन्नुमल ने जमाया लिस्ट-A करियर का तीसरा शतक
साउथ जोन से सलामी बल्लेबाज कुन्नुमल ने इस बड़े मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने लिस्ट-A क्रिकेट का तीसरा शतक जमा दिया।
उन्होंने 142.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 107 रन बनाए। इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के जमाए।
उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक केवल 68 गेंदों में ही पूरा कर लिया था। देवधर ट्रॉफी में वर्तमान सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 77.00 की औसत से 308 रन बनाए।
रिपोर्ट
मयंक अग्रवाल और नारायण जगदीशन ने जमाए अर्धशतक
साउथ जोन की ओर से कप्तान मयंक अग्रवाल और नारायण जगदीशन ने भी अर्धशतक जमाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
मयंक ने 75.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में 33 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले।
जगदीशन ने 90.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 54 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकला।
रिपोर्ट
देवधर ट्रॉफी 2023 के शीर्ष बल्लेबाज
देवधर ट्रॉफी 2023 में केवल चार बल्लेबाज 300 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे।
ईस्ट जोन के पराग टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 5 मैचों में 88.50 की औसत और 136.67 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए।
साउथ जोन के मयंक ने 5 मैचों में 68.20 की औसत और 85.25 की स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाने में कामयाब रहे। तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः कुन्नुमल (311) और हार्विक देसाई (301) रहे।
रिपोर्ट
देवधर ट्रॉफी 2023 के शीर्ष गेंदबाज
देवधर ट्रॉफी 2023 में 6 गेंदबाज 10 से अधिक विकेट लेने में सफल हो सके। साउथ जोन के विद्वथ कवेरप्पा 13 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन गेंदबाजों शम्स मुलानी, मयंक यादव और शाहबाज अहमद रहे। इन सभी ने 12-12 विकेट लिए।
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो कावेरप्पा इसमें सबसे आगे रहे। उन्होंने नोर्थ जोन के खिलाफ मैच में 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे।