देवधर ट्रॉफी 2023, फाइनल: रोहन कुन्नुमल ने 68 गेंदों में ठोका लिस्ट-A करियर का तीसरा शतक
क्या है खबर?
देवधर ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला गुरुवार को साउथ जोन और ईस्ट जोन के बीच पुडुचेरी में खेला जा रहा है।
साउथ जोन से सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल (107) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने लिस्ट-A क्रिकेट का तीसरा शतक जमा दिया।
उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक केवल 68 गेंदों में ही पूरा करने में सफलता हासिल कर ली।
आइए कुन्रुमल की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही कुन्रुमल की पारी और साझेदारी
कुन्नुमल ने कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर टीम शानदार शुरुआत दी। गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए कुन्नुमल ने कई आक्रामक शॉट्स भी लगाए।
उन्होंने पारी में 142.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 107 रन बनाए। इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के जमाए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज कुन्नुमल ने पहले विकेट के लिए साथी खिलाड़ी मयंक के साथ मिलकर 152 गेंदों में 181 रनों की साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
देवधर ट्रॉफी 2023 में शानदार रहा कुन्नुमल का प्रदर्शन
कुन्नुमल ने देवधर ट्रॉफी के वर्तमान संस्करण में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 6 मैचों में 77.00 की औसत और 124.69 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं। 107 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए।
सूची में पहले नंबर पर साउथ जोन के ही मयंक हैं। उन्होंने 6 मैचों में 336 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
कुन्नुमल के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
25 साल के बल्लेबाज कुन्नमल ने लिस्ट-A करियर में अब तक 22 मैच खेले हैं।
कुन्नुमस इस फॉर्मेट में 4 बार नाबाद रहते हुए वह अब तक 60.12 की औसत से 1,022 रन बना चुके हैं।
वह अब तक 3 शतक और 5 अर्धशतक जमा चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 134 रन का है।
कुन्नुमल ने अपना पहला लिस्ट-A मैच साल 2017 में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
रिपोर्ट
कुन्नुमल का फर्स्ट क्लास और टी-20 मैचों में प्रदर्शन
केरल क्रिकेट टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कुन्नुमल ने अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।
वह 18 पारियों में अब तक 57.17 की औसत और 81.81 की स्ट्राइक रेट से 972 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में वह 143 रन उच्चतम स्कोर के साथ 4 शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं।
कुन्नुमल ने 19 टी-20 मैचों में 33.18 की औसत और 119.32 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं।