देवधर ट्रॉफी 2023: मयंक अग्रवाल 2 रन से शतक बनाने से चूके, जानिए उनके आंकड़े
देवधर ट्रॉफी 2023 में साउथ जोन के कप्तान मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट जोन के खिलाफ 98 रन की शानदार पारी खेली। मयंक इस समय घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे फॉर्मेट हो या टेस्ट फॉर्मेट उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। वेस्ट जोन के खिलाफ मयंक को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही मयंक की पारी?
एक समय साउथ जोन के 4 विकेट सिर्फ 75 रन पर गिर गए थे। मयंक ने इसके बावजूद एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 115 गेंद का सामना किया और 98 रन बनाए। इस दौरान साउथ जोन के कप्तान ने 9 चौके लगाए। मयंक को छोड़ दें तो साउथ जोन के शीर्ष 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। नॉर्थ जोन के खिलाफ मयंक ने पहले मुकाबले में भी 64 रन की पारी खेली थी।
मयंक खेल रहे 100वां लिस्ट-A मुकाबला
मयंक अपना 100वां लिस्ट-A मुकाबला खेल रहे हैं। वह अब तक 45 से ज्यादा की औसत और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से 4,300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 13 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 176 रन रहा है और वह लिस्ट-A क्रिकेट में 4 बार नॉटआउट भी रहे हैं। मयंक ने लिस्ट-A क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2012 में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कैसे हैं मयंक के आंकड़े?
मयंक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पहला मैच झारखंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2013 में खेला था। उन्होंने अब तक 93 मैच खेले हैं और इसकी 160 पारियों में 46.00 की औसत और 59.23 की स्ट्राइक रेट से 7,039 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 304 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 15 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। मयंक भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 5 मुकाबले खेले हैं और 17.20 की औसत से 86 रन बनाए हैं।
शानदार फॉर्म में हैं मयंक
मयंक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के आखिरी मुकाबले में 83 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के खिलाफ 76 और 54 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। वेस्ट जोन के खिलाफ उन्होंने 28 और 35 रन की पारी खेली थी। देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया था।