WPL 2023: DC ने RCB को दिया 224 रन का लक्ष्य, शतक से चूकी शफाली
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 223/2 का स्कोर बनाया है। DC से शफाली वर्मा (84) शतक बनाने से चूक गई। उनके अलावा कप्तान मेग लैनिंग ने 72 रनों की पारी खेली। RCB की ओर से हीथर नाइट ने 2 विकेट लिए। DC की पारी पर एक नजर डालते हैं।
लैनिंग और शफाली ने दिलाई जोरदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC को शफाली और लैनिंग ने जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। शुरुआती 6 ओवरों के बाद DC ने बिना कोई विकेट खोए 57 रन जोड़ डाले। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 162 रन की बड़ी साझेदारी कर दी। यह WPL के इतिहास की पहली शतकीय साझेदारी हो गई है।
शतक से चूकी शफाली
पारी की शुरुआत करने आई शफाली उम्दा लय में नजर आई। उन्होंने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक बनाने के लिए शफाली ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। वह तेजी से रन बना रही थी और एक समय ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह शतक पूरा कर सकती है, तब वह हीथर नाइट की गेंद पर आउट हो गई। उन्होंने 45 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 84 रन बनाए।
लैनिंग ने खेली कप्तानी पारी
DC की टीम को अपनी कप्तान मेग लैनिंग से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी और वह इस पर खरी उतरी। उन्हें दूसरे छोर से शफाली का अच्छा साथ मिल रहा था। आक्रामक बल्लेबाजी कर रही लैनिंग ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 43 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुई। मरीजन कप्प ने 17 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिगेज ने 15 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए।
महंगे रहे दिल्ली के गेंदबाज
सोफी डिवाइन ने 1 ओवर ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 20 रन लुटाए। मेगान शूट ने अपने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 45 रन खर्च किये। रेणुका सिंह भी कमाल नहीं कर सकी और 3 ओवरों में 24 रन दिये। हीथर नाइट RCB से सबसे सफल गेंदबाज रही, जिन्होंने अपने 3 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। RCB की ओर से 7 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की।