
विमेंस प्रीमियर लीग: शफाली वर्मा ने लगाया अर्धशतक, दिल्ली ने की बैंगलोर के खिलाफ तेज शुरुआत
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शफाली वर्मा ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपने पहले मुकाबले में ही अर्धशतक लगा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है।
अर्धशतक बनाने के लिए शफाली ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। ओपनिंग करते हुए उन्होंने मेग लैनिंग के साथ शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है।
प्रदर्शन
फ्रेंचाइजी लीग्स में ऐसा रहा है शफाली का प्रदर्शन
फ्रेंचाइजी लीग्स में शफाली का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। द हंड्रेड, बिग बैश लीग और टी-20 चैलेंज में खेल चुकी शफाली ने इस मैच से पहले अब तक लीग्स में 29 मैचों में 20.53 की औसत से 534 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका स्ट्राइक-रेट 127.75 का रहा है जो उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइक-रेट (132.11) से कम है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 1,300 से अधिक रन बना चुकी हैं।