अगली खबर
भारत बनाम श्रीलंका: दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने की छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 03, 2023
09:25 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। एक समय भारत 15वें ओवर की समाप्ति होने तक 101/5 रन बनाकर मुश्किल में दिख रही थी।
हालांकि, दीपक हुड्डा (41*) और अक्षर पटेल (31*) ने 35 गेंदों में 68 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इसके साथ ही इन दोनों के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी हो गया है।
रिकॉर्ड
हुड्डा और अक्षर के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
हुड्डा और अक्षर के बीच हुई 68 रनों की साझेदारी भारत के लिए छठे विकेट के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच हुई है।
इन दोनों ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 70 रनों की साझेदारी की थी। 2009 में एमएस धोनी और युसुफ पठान भी नाबाद 63 रन जोड़ चुके हैं।