ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: हार के बाद भारत को हुआ नुकसान, ऐसी है टीमों की स्थिति
केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम 212 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में असफल रही। इस शिकस्त के साथ ही भारत के प्रोटियाज धरती पर सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया। इस हार के बाद भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की तालिका में नुकसान हुआ है। WTC की अंकतालिका पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह मिली दक्षिण अफ्रीका को जीत
भारत ने पहली पारी में विराट कोहली (79) की बदौलत 223 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पीटरसन (72) की बदौलत पहली पारी में 210 रन बनाए। दूसरी पारी में ऋषभ पंत (100*) की शानदार पारी के बावजूद भारत 198 पर सिमट गया। दक्षिण अफ्रीका ने पीटरसन (82) और रासी वान डर डूसेन (41*) की बदौलत 212 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। मार्को जेंसन और कगीसो रबाडा ने सात-सात विकेट लिए।
एक पायदान के नुकसान के साथ पांचवे स्थान पर पंहुचा भारत
भारत WTC रैंकिंग में 49.07 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवे स्थान पर खिसक गया है। उन्होंने अभी तक चार टेस्ट में जीत हासिल की है और तीन टेस्ट हारे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज से पहले भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया था। यह घर में उनकी लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत थी। वहीं इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी।
चौथे पायदान पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने WTC चक्र में अपनी पहली सीरीज जीती है और उनके अब तक 24 अंक हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका WTC रैंकिंग में 66.66 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
ऐसी है अंक तालिका
ऐसी है शीर्ष टीमों की स्थिति
श्रीलंका 24 अंको के साथ शीर्ष स्थान (जीत प्रतिशत-100) पर मौजूद है। दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वहीं इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज में चार टेस्ट के बाद 3-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। इस समय कंगारू टीम के 36 अंक हैं और उनका जीत प्रतिशत 83.33 है। पाकिस्तान तीसरे स्थान (जीत प्रतिशत- 75) पर बरकरार है।
ऐसी है नीचे की टीमों की स्थिति
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज को 1-1 से ड्रा करने के बाद न्यूजीलैंड इस समय छठे स्थान पर है। दो टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 33.33 है। उनके बाद क्रमश: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का नंबर आता है। बांग्लादेश के इस समय 12 अंक (जीत प्रतिशत- 25) हैं। WTC के दूसरे चक्र के अंतर्गत बांग्लादेश तीन टेस्ट हार चुकी है। अब तक पांच टेस्ट हार चुकि इंग्लैंड (जीत प्रतिशत- 10.41) अंक तालिका में सबसे नीचे हैं।