हार्दिक पंड्या का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार फॉर्म जारी, जानिए आंकड़े
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी में 33 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने चार विकेट (4/33) झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंड्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक के साथ-साथ चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इस साल तीसरे सर्वाधिक रन (संयुक्त रूप से) वाले भारतीय हैं हार्दिक
पंड्या इस साल खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वालों में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने सात पारियों में 51.25 की औसत और 157.69 की स्ट्राइक से 205 रन बनाए हैं। वहीं दीपक हूडा ने छह मैचों में 205 रन ही बनाए हैं। इस साल पंड्या के स्कोर क्रमशः 31*(12), 9(12), 31*(21), 46(31), 24(12), 13*(9), और 51(33) रहे हैं।
तेज गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा आक्रामक रहे हैं हार्दिक
पंड्या ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 154.66 की स्ट्राइक से 597 रन पर बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 45 चौके और 33 छक्के लगाए हैं। दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उन्होंने 131.96 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं।
पंड्या का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
पंड्या ने 2016 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने के बाद से 62 मैचों में 24.45 की औसत से 758 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 का रहा है। आक्रामक बल्लेबाज पंड्या ने 53 चौके और 42 छक्के लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 24.45 की औसत से 47 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर चार विकेट लेना रहा है।
टी-20 विश्व कप में अहम साबित हो सकते हैं हार्दिक
टी-20 विश्व कप 2021 के बाद पंड्या चोट की समस्या से परेशान थे और कुछ महीने खेल के मैदान से भी दूर थे। हालांकि, उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी की। वह अब लगातार बेहतर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पंड्या उच्च स्तर के खिलाड़ी हैं और मौजूदा फॉर्म में वह इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।