IPL 2023: 5 बार की चैंपियन MI का प्लेऑफ मुकाबलों में कैसा रहा है प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 81 रन से हराते हुए दूसरे क्वालीफायर का टिकट हासिल किया है। अब दूसरे क्वालीफायर में MI की टीम का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से शुक्रवार (26 मई) को होना है। IPL इतिहास में 5 ट्रॉफी जीत चुकी MI अपने एक ओर खिताब के बेहद करीब है। इस बीच MI के प्लेऑफ मुकाबलों में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
MI ने 10वीं बार बनाई प्लेऑफ में जगह
IPL इतिहास में MI की टीम 10वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है। केवल चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) (12) ही इस मामले में उनसे बेहतर है। MI ने अब तक प्लेऑफ में 19 मैच खेल लिए हैं। इनमें से 13 में उसे जीत मिली है, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। उनसे ज्यादा प्लेऑफ मैच सिर्फ CSK (16) ने जीते हैं। इनके अलावा अन्य टीमों ने प्लेऑफ में 9 मैच भी नहीं जीते हैं।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
प्लेऑफ मुकाबलों में MI के लिए सबसे ज्यादा रन कीरोन पोलार्ड ने बनाए हैं। उन्होंने इन मैचों में 169.65 की स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए हैं। इसी तरह रोहित शर्मा ने प्लेऑफ के 18 मैच खेले हैं, जिनमें 277 रन बनाए हैं। इस बीच वह 68 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने MI की ओर से प्लेऑफ में 5 मैच खेले, जिसमें 47.25 की औसत से 189 रन बनाए हैं।
प्लेऑफ में MI से मलिंगा और हरभजन ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
MI की ओर से प्लेऑफ मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है। इन दोनों गेंदबाजों ने प्लेऑफ मुकाबलों में 14-14 विकेट अपने नाम किए हैं। प्लेऑफ के किसी एक मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड आकाश मधवाल के नाम है। बता दें कि मधवाल ने IPL 2023 के एलिमिनेटर मैच में LSG के खिलाफ 5 रन देते हुए 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था।
सर्वाधिक 5 खिताब जीतने वाली टीम है MI
MI ने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 5 खिताब जीते हैं। रोहित की कप्तानी में MI ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब पर कब्जा जमाया था। अगर MI दूसरे क्वालीफायर मैच में GT के खिलाफ जीत दर्ज कर पाने में सफल हो पाती है, तो वह सातवीं बार फाइनल में प्रवेश कर लेगी। बता दें कि 2010 में अपना पहला IPL फाइनल हारने के अलावा MI ले अपने सभी खिताबी मुकाबलों में जीत हासिल की है।