IPL 2023: MI क्वालीफायर-2 में हारकर हुई बाहर, जानिए किन गलतियों का उठाना पड़ा खामियाजा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) को गुजरात टाइटंस(GT) के खिलाफ 62 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही MI लगातार तीसरे सीजन में फाइनल में नहीं पहुंच पाई। यह सीजन MI के लिए मिला-जुला रहा और लीग स्टेज के बाद वह चौथे स्थान पर रही थी। आइए IPL 2023 में MI की उन गलतियों पर नजर डालते हैं, जिनका खामियाजा उन्हें बाहर होकर भरना पड़ा है।
रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा
टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। बड़े मुकाबलों में तो उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। उन्होंने इस सीजन 16 मैचों में सिर्फ 20.75 की औसत से 332 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 132.80 की रही। वह अपना विकेट जल्दी गंवा दे रहे थे। इससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव आ जा रहा था। क्वालीफायर-2 में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 7 गेंद में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही
इस सीजन MI की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी गेंदबाजी रही। MI के गेंदबाजों ने 6 बार विरोधी टीमों को 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने का मौका दिया। पीयूष चावला और आकाश मधवाल को छोड़कर अन्य कोई गेंदबाज इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। जसप्रीत बुमराह की कमी पूरे सीजन टीम को खलती रही। जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन वापसी तो की, लेकिन वह अच्छी लय में नजर नहीं आए। साथ ही वह चोट से भी परेशान रहे।
MI की फील्डिंग भी रही खराब
MI की फील्डिंग भी कुछ खास नहीं रही। क्वालीफायर-2 जैसे अहम मुकाबले में टीम की हार का सबसे बड़ा कारण भी यही बना। GT के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के 2 आसान कैच छोड़ दिए गए। गिल को पहला जीवनदान छठे ओवर में मिला। क्रिस जॉर्डन की गेंद पर टिम डेविड ने आसान कैच टपका दिया। कैमरून ग्रीन ने 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर गिल का कैच छोड़ा। इसके बाद गिल ने 129 रन की पारी खेली।
इन खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
MI के बल्लेबाजों ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव ने 16 मैचों में 43.21 की औसत से 605 रन बनाए। ग्रीन ने इस सीजन 16 मुकाबलों में 50.22 की औसत से 452 रन बनाए। तिलक वर्मा ने इस सीजन 11 मैच खेले हैं और 42.88 की औसत और 164.11 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा। इन बल्लेबाजों के दम पर ही टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया।