IPL: विराट कोहली के ऐसे रिकॉर्ड्स, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अलग स्तर के बल्लेबाज हैं। वह खेल के हर प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी से धाक जमा चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी उनका बल्ला खूब चला है। शुरुआती सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व करने वाले कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस बीच उनके ऐसे रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिसकी कम ही चर्चा होती है।
IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान हैं कोहली
कोहली 2013 से 2021 के बीच पूर्णकालिक कप्तान के रूप में RCB के लिए खेले। उन्होंने टीम का नेतृत्व करते हुए भी बल्ले से निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया था। यही कारण है कि कोहली के नाम कप्तान के रूप में सबसे अधिक IPL रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 143 मैचों में कप्तानी करते हुए 41.96 की उल्लेखनीय औसत से 4,994 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 शतक भी अपने नाम किए हैं।
किसी एक स्टेडियम में सर्वाधिक रन
कोहली अपने घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। IPL में उन्होंने इस मैदान पर अब तक 85 मैच खेले हैं, जिसमें 2,882 रन बनाए हैं। वह एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL में अपने 4 शतक भी इसी मैदान पर लगाए हैं। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में 2,069 रनों के साथ कोहली से पीछे हैं।
सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी हैं कोहली
कोहली दिग्गज बल्लेबाज के साथ-साथ विश्व स्तरीय फील्डर भी हैं। उन्होंने IPL में अब तक 111 कैच लिए हुए हैं। वह इस लीग में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं। गौरतलब हो कि कोहली से ज्यादा कैच सिर्फ सुरेश रैना (109) ने लिए हुए हैं। कोहली और रैना के अलावा किरोन पोलार्ड, रोहित और रविंद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने IPL में 100 या उससे ज्यादा कैच लिए हुए हैं।
कोहली के अन्य रिकॉर्ड्स
कोहली दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाजों (IPL) में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह 3,927 रनों के साथ केवल धवन, वार्नर और क्रिस गेल से पीछे हैं, जो सभी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। कोहली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (265) पर 200 से अधिक चौके लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। कोहली के पास आईपीएल में भारतीयों के बीच महेंद्र सिंह धोनी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार (17) हैं।