IPL 2023: शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है गुजरात टाइटंस, ऐसा रहा सफर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अब अपने अंतिम चरण में है। लीग चरण की समाप्ति के बाद अब मंगलवार (23 मई) से प्लेऑफ की शुरुआत होने जा रही है। गत विजेता गुजरात टाइटंस (GT) ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। वह अब पहले क्वालीफायर मुकाबले में दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेंगे। इस बीच GT के मौजूदा सीजन के सफर पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा GT का प्रदर्शन
IPL 2023 में GT ने अपने 14 मैचों में से 10 मैच जीते, जबकि 4 में उन्हें हार मिली है। उन्हें सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), दिल्ली कैपिटल्स (DC), राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 1-1 मैच में हार मिली। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में GT ने अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया था।
इन बल्लेबाजों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
GT से शुभमन गिल ने 14 मैचों में 56.66 की औसत और 152.46 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। कप्तान पांड्या ने 12 पारियों में 130.76 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। विजय शंकर ने 41.00 की औसत और 161.23 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बना लिए हैं।
इन गेंदबाजों के दम पर प्लेऑफ तक पहुंची है GT
मौजूदा सीजन में मोहम्मद शमी ने 14 मैचों में 17.66 की औसत और 7.70 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट ले लिए हैं। इस समय पर्पल कैप उनके ही पास है। राशिद खान ने भी 18.25 की औसत और 7.82 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए हुए हैं। मोहित शर्मा ने अब तक 16.70 की औसत से 11 मैचों में 17 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 8.15 का रहा है।
GT की ओर से बने ये रिकॉर्ड्स
IPL 2023 के दौरान गिल ने एक अहम उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने GT की ओर से अपने 1,000 रन पूरे कर लिए थे। वह GT की ओर से सबसे पहले यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने थे। इस सीजन में हार्दिक ने अपने IPL करियर के 2,000 रन भी पूरे किए थे। वह अब 2,000 रन के साथ-साथ 50 विकेट वाले ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले छठे खिलाड़ी बने थे।
GT के पास फाइनल में जाने का होगा एक अतिरिक्त मौका
शीर्ष 2 में रहने के कारण GT को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का अतिरिक्त मौका मिलेगा। जहां पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, तो वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें अंक तालिका में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है। ये दोनों टीमें 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ेगी।