GT बनाम RR: हार्दिक पांड्या ने IPL में पूरे किए अपने 2,000 रन, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच के दौरान अहम उपलब्धि हासिल की है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में उन्होंने अपने IPL करियर के 2,000 रन पूरे कर लिए हैं और वह इस लीग में ये आंकड़ा छूने वाले 50वें खिलाड़ी बन गए हैं। आइए उनके IPL करियर और रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही हार्दिक की पारी
जब GT ने अपना दूसरा विकेट खोया था तब पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आते ही एडम जैम्पा की गेंद पर छक्का और चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 के करीब पहुंचाया। अच्छी लय में दिख रहे पांड्या 19 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया।
इस विशेष सूची में शामिल हुए पांड्या
IPL में पांड्या ने गेंदबाजी में 50 विकेट लिए हुए हैं। वह अब 2,000 रन के साथ-साथ 50 विकेट वाले ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले छठे खिलाड़ी बने हैं। IPL में उनसे पहले शेन वॉटसन (3,874 रन, 92 विकेट), कीरोन पोलार्ड (3,412 रन, 69 विकेट), रविंद्र जडेजा (2,531 रन, 138 विकेट), जैक्स कैलिस (2,427 रन, 65 विकेट) और आंद्रे रसेल (2,074 रन, 92 विकेट) ऐसा कर चुके हैं।
रनों के मामले में किशन से आगे निकले पांड्या
अपनी इस 28 रन की पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में ईशान किशन (2,001) को पीछे छोड़ दिया है। 2015 में अपना IPL डेब्यू करने वाले पांड्या ने अब तक लीग में 111 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 146.43 की स्ट्राइक रेट से 2,012 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका औसत 30 का रहा है। गेंदबाजी में भी वह 8.73 की इकॉनमी रेट से 50 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
IPL 2023 में कैसा रहा पांड्या का प्रदर्शन?
IPL 2023 में पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आज पहली बार उन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उन्होंने 8 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विरुद्ध वह सिर्फ 5 रन ही बना पाए थे। अपने तीसरे मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 8 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने इस सीजन में अब तक कोई विकेट नहीं लिया है।
ऐसी रही GT की बल्लेबाजी
RR के खिलाफ GT की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर गिल (40) और डेविड मिलर (7) बने हुए हैं।