Page Loader
DDCA की कोच अभय शर्मा को बर्खास्त करने की तैयारी, कल भंग की थी चयन समिति
DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली कोच और चयन समिति के कार्य से संतुष्ठ नहीं हैं (फोटो: ट्विटर/@delhi_cricket)

DDCA की कोच अभय शर्मा को बर्खास्त करने की तैयारी, कल भंग की थी चयन समिति

Jan 07, 2023
11:14 am

क्या है खबर?

वर्तमान रणजी ट्रॉफी सत्र में दिल्ली टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) में घमासान मचा हुआ है। पुरुषों के सीनियर चयन समिति को भंग करने के एक दिन बाद DDCA ने टीम के वरिष्ठ कोच अभय शर्मा को बर्खास्त करने का फैसला किया है। दिल्ली क्रिकेट टीम ने इस सत्र में चार रणजी मैच खेले हैं, जिसमें से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं।

बयान

DDCA ने क्या दिया है बयान?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संघ कोच अभय के काम से खुश नहीं है। इस तरह से दावे किए जा रहे हैं कि उन्हें कभी भी बर्खास्त किया जा सकता है। न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, DDCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बातचीत में कहा, "हां, हमने इस सीजन में खराब प्रदर्शन और स्पष्टता की योजना के लिए कोच अभय शर्मा को बर्खास्त करने का फैसला किया है।"

एक्शन

दिल्ली की हार के बाद एक्शन में आया DDCA

दिल्ली की हार के बाद DDCA एक्शन के मूड में आ गया है। गुरुवार को ही संघ ने बड़ा निर्णय लेते हुए पूर्व क्रिकेटर गगन खोड़ा के नेतृत्व वाली सीनियर चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। DDCA की चयन समिति में खोड़ा के अलावा मयंक सिधाना और अनिल भारद्वाज भी थे। संघ का कहना था कि गलत चयन के अलावा चयन समिति के अंदर अंदरूनी कलह की खबरें भी आ रही थीं, जिसके बाद यह निर्णय लेना पड़ा।

निंदा

मैदान में उतरे DDCA अध्यक्ष

संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली ने दो दिन पूर्व ई-मेल के जरिए कड़ा संदेश देते हुए यह कार्रवाई की थी। उन्होंने लिखा था, "DDCA की पुरुषों की चयन समिति जिस तरह से अपने मामलों का निर्वहन कर रही है, उस पर अपनी अस्वीकृति दर्ज करने के लिए मैं इस मेल को लिखने के लिए मजबूर हूं। ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसी समितियां बिना किसी विजन और मिशन के काम कर रही हैं।"

नाराजगी

चयन समिति और कोच से क्यों नाराज है DDCA?

दरअसल DDCA को टीम के खराब प्रदर्शन के अलावा भी ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो सही नहीं लग रही हैं। चयन समिति द्वारा हर टूर्नामेंट के लिए 20-22 खिलाड़ियों का बड़ा दल चुना जा रहा है, जिससे संघ खफा है। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में लगाातार बदलाव और खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ भी चयन समिति और कोच के खिलाफ गई है। दिल्ली को पिछले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ पारी और 214 रनों से हार मिली थी।

दिल्ली टीम

मौजूदा रणजी सत्र में दिल्ली के तीन मैच शेष

दिल्ली की वरिष्ठ टीमें आगामी U-25 सीके नायडू ट्रॉफी और भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के शेष मुकाबलों में कुछ खोए हुए गौरव को बचा सकती हैं। यश ढुल की अगुआई वाली सीनियर टीम के तीन मैच बाकी हैं- आंध्र प्रदेश और मुंबई के खिलाफ दो घरेलू मैच और हैदराबाद के खिलाफ बाहरी मैच। सीनियर पुरुष टीम का अगला मुकाबला 10 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में घरेलू मैच में आंध्र प्रदेश से होगा।