LOADING...
DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने क्यों किया दिल्ली की पूरी चयन समिति को बर्खास्त?
यश ढुल दिल्ली रणजी टीम के कप्तान हैं (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने क्यों किया दिल्ली की पूरी चयन समिति को बर्खास्त?

Jan 06, 2023
03:32 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। दिल्ली को सौराष्ट्र के खिलाफ पारी और 214 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला किया है। DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पूरी सीनियर चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। चयन समिति के अंदर अंदरूनी कलह और खिलाड़ियों के मनमाने चयन के बाद ये फैसला लिया गया है।

DDCA

चयनकर्ताओं के बीच चल रहा था आपसी मनमुटाव

DDCA राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति में गगन खोड़ा, मयंक सिधाना और अनिल भारद्वाज थे। अंडर-25 टीम के चयन को लेकर खोड़ा के साथ अनबन के बाद सिधाना बीच में बैठक छोड़कर बाहर निकल गए थे। न्यूज एजेंसी PTI की खबर के एक दिन बाद नाराज अध्यक्ष रोहन जेटली ने शीर्ष परिषद के सभी सदस्यों को ईमेल भेजा था। जिसमें DDCA की पुरुषों की चयन समितियों के अपने काम के निर्वहन के तरीके पर अपनी अस्वीकृति दर्ज कराई थी।

विवाद

जेटली ने ईमेल में क्या कहा?

जेटली ने ईमेल में लिखा, 'DDCA की चयन समितियां जिस तरह से अपने काम का निर्वहन कर रही हैं। उसके प्रति मेरी अस्वीकृति को दर्ज करने के लिए मैं इस मेल को लिखने के लिए मजबूर हूं। ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसी समितियां बिना किसी विजन और मिशन के काम कर रही हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'हाल में एक चोटिल सीनियर खिलाड़ी का विकल्प भेजा गया था। वहां पहुंचने पर वैकल्पिक खिलाड़ी को चोटिल कैसे घोषित कर दिया गया।''

Advertisement

समिति

भारतीय टीम में चयन के लिए एक भी खिलाड़ी नहीं

जेटली ने लिखा, 'समिति ने स्पष्ट करने के बावजूद भी खिलाड़ियों की संख्या 15 से 16 सीमित करने की जगह बार-बार 20 से 22 खिलाड़ियों की सिफारिश की है।' उन्होंने लिखा, 'एक समय था जब भारतीय टीम में कम से कम चार से पांच दिल्ली के खिलाड़ी होते थे। आज की स्थिति ऐसी है कि हम एक भी खिलाड़ी का नाम नहीं ले सकते हैं जिसे हम राष्ट्रीय टीम के संभावित उम्मीदवार के रूप में देखते हैं।'

Advertisement

आयुष बडोनी

टीम चयन में दिल्ली ने की भारी गलती

IPL में लखनऊ के मध्यक्रम बल्लेबाज आयुष बडोनी को सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने को लेकर काफी आलोचना की गई थी। उन्होंने राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत की जगह ली थी। बडोनी पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हुए और पूरी टीम ने 133 रन पर ढेर हो गई। उन्होंने दूसरी पारी में 40 रन की पारी खेली, लेकिन दिल्ली तीन दिन के अंदर मैच हार गई।

निखिल चोपड़ा

निखिल चोपड़ा की अध्यक्षता में होगा टीम का चुनाव

DDCA के एक सीनियर निदेशक ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर PTI को बताया, "निखिल चोपड़ा, गुरशरण सिंह और रीमा मल्होत्रा की क्रिकेट सलाहकार समिति अगले तीन मैचों के लिए टीम का चयन करेगी। दिल्ली पहले ही बाहर हो चुकी है। सिधाना और खोड़ा के मतभेद सार्वजनिक होने के बाद पदाधिकारियों ने समिति को बर्खास्त करने की मंजूरी दे दी गई है।" दिल्ली के मैचों में कप्तान यश ढुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए थे।

Advertisement