Page Loader
DDCA ने दिया विराट कोहली को खास सम्‍मान, जानिए इसके पीछे का कारण
DDCA ने किया विराट कोहली का सम्मान

DDCA ने दिया विराट कोहली को खास सम्‍मान, जानिए इसके पीछे का कारण

Jan 31, 2025
06:35 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में करीब 13 साल बाद वापसी फीकी रही है। वह दिल्ली की ओर से अपने अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद भी दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने उन्हें खास सम्मान दिया है। दिन का खेल खत्म होने के बाद DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने उने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कारण

DDCA ने कोहली को क्यों किया सम्मानित?

दरअसल, DDCA ने कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 टेस्ट पूरे करने को लेकर यह सम्मान दिया है। बड़ी बात यह है कि कोहली ने अपना 100वां टेस्ट मैच करीब 3 साल पहले मार्च 2022 में खेला था। उसके बाद कोहली 2023 में भी दिल्ली में एक टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन DDCA उन्हें सम्मानित करना भूल गई थी। अब DDCA ने अपनी भूल सुधाराते हुए इस उपलब्धि के करीब 1,063 दिन बाद कोहली को सम्मानित किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

जानकारी

कोहली ने अपने बचपन के कोच से लिया अशीर्वाद

सम्मान समारोह के दौरान कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी मैदान पर मौजूद थे। इस दौरान कोहली ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और ईशांत शर्मा के बाद कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले दिल्ली के तीसरे खिलाड़ी हैं।

करियर

कैसा रहा है कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर?

साल 2011 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले कोहली अब तक 123 टेस्ट की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। वह 13 बार नाबाद भी रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रन रहा है। बता दें कि कोहली की औसत लगातार गिर रही है। 50 से ज्यादा की औसत रखने वाले कोहली की औसत अब 45 के करीब पहुंच गई है।