
DC बनाम RCB: क्रुणाल पांड्या ने जड़ा मैच जिताऊ अर्धशतक, चुने गए 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराकर अपनी 7वीं जीत दर्ज की।
DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/8 का स्कोर बनाया। जवाब में RCB ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
RCB की जीत में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की अहम भूमिका रही। उन्होंने नाबाद 71 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर और 1 विकेट भी झटका। इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द डे' चुना गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें RCB की जीत का जश्न
🔝 of the points table ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2025
Unbeaten away from home ✅@RCBTweets are flying high and above with yet another convincing victory tonight ❤
Scorecard ▶ https://t.co/9M3N5Ws7Hm#TATAIPL | #DCvRCB pic.twitter.com/OIjrI13Bzd
बल्लेबाजी
कैसी रही क्रुणाल की पारी और साझेदारी?
RCB को 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 रन पर 3 झटके लग गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए क्रुणाल के विराट कोहली (51) साथ पारी को आगे बढ़ाया।
दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई। इस बीच क्रुणाल ने अपने IPL करियर का दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया।
क्रुणाल अपनी पारी में 47 गेंदों में 5 शानदार चौके और 4 बेहतरीन छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे।
करियर
कैसा रहा है क्रुणाल का IPL करियर?
क्रुणाल ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 137 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 116 पारियों में 22.08 की औसत और 132.62 की स्ट्राइक रेट से 1,744 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन रहा है।
इसी तरह वह 127 पारियों में करीब 32.38 की औसत और 7.47 की इकॉनमी रेट से 89 विकेट झटक चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/45 विकेट का रहा है।