Page Loader
IPL 2024: MI बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मुकाबले में जीत मिली थी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: MI बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 26, 2024
10:14 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। MI ने इस सीजन 8 मुकाबले खेले हैं और उन्हें सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत और 5 मैच में हार मिली है। DC ने 9 मैच खेले हैं। 4 मैच में उन्हें जीत और 5 मुकाबलों में टीम को हार मिली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

DC के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी 

MI और DC को बीच 34 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान DC को 15 मैच में जीत मिली है, जबकि 19 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहले मुकाबले में MI को 29 रन से शानदार जीत मिली थी। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था। उस मैच को MI ने 6 विकेट से जीता था।

संयोजन

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है DC की टीम 

DC की टीम को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। ऐसे में वह अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन खराब फॉर्म में चल रहे एनरिक नोर्खिया की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। संभावित एकादश: पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, मुकेश कुमार

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है MI की टीम 

MI को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने हार का सामना करना पड़ा था। टीम का शीर्ष क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। कप्तान हार्दिक पांड्या अभी तक इस सीजन कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में MI की टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

DC: सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे और ललित यादव। MI: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी और डेवाल्ड ब्रेविस।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

पंत ने पिछले 9 मुकाबलों में 48.86 की औसत और 161.32 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं। तिलक ने पिछले 10 मैच में 42.75 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 10 मैच में 158.62 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 322 रन निकले हैं। कुलदीप ने पिछले 7 मैच में 12 विकेट झटके हैं। बुमराह के नाम पिछले 8 मैच में 13 विकेट है।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: ऋषभ पंत और ईशान किशनबल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैकगर्क (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और खलील अहमद। MI और DC के बीच होने वाला यह मैच 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।