DC बनाम MI: अक्षर पटेल ने IPL में लगाया अपना पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के उपकप्तान अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए हैं। उनके अलावा डेविड वार्नर के बल्ले से भी अर्धशतक (51) निकला है। इस बीच अक्षर की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही अक्षर की शानदार पारी
जब DC ने 98 के स्कोर पर अपना पांचवा विकेट खोया था, तब अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने वार्नर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 35 गेंदों में 67 रन की उपयोगी साझेदारी की। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे अक्षर 25 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 54 रन बनाकर आउट हुए।
कैसा रहा है अक्षर का IPL करियर?
अक्षर ने 2014 में पहली बार IPL में हिस्सा लिया था। उन्होंने अब तक 126 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 19.73 की औसत और 131.53 की स्ट्राइक रेट से 1,243 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 74 चौके और 63 छक्के लगा चुके हैं। वह 2019 से DC के साथ बने हुए हैं। उनके लिए बल्लेबाजी में सबसे अच्छा सीजन 2017 में रहा था, जब उन्होंने 140 की स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए थे।
मौजूदा सीजन में अक्षर का प्रदर्शन
अक्षर ने इस सीजन में अब तक 4 मैचों में 168.75 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बना लिए हैं। IPL 2023 में उन्होंने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 16 रन बनाए थे। इसके बाद गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ उन्होंने 36 रनों की पारी खेली थी। अपने तीसरे मैच में वह सिर्फ 2 रन बना सके थे और आज के मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया है।
DC ने बनाए 172 रन
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में DC ने MI के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए हैं। DC की टीम अक्षर और वार्नर के अर्धशतकों के बावजूद 19.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। कप्तान वार्नर ने 47 गेंदों में 51 रन का योगदान दिया। MI की ओर से पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 3-3 विकेट लेकर उम्दा गेंदबाजी की।