DC बनाम CSK: मुकेश कुमार ने किया IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उन्होंने मैच में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को शॉट लगाने का कोई मौका नहीं दिया। यही कारण रहा कि CSK का मध्यक्रम पूरी तरह से चरमरा गया और DC को 20 रन से जीत मिल गई।
कैसी रही मुकेश की गेंदबाजी?
192 रन का लक्ष्य लेकर उतरी CSK को मुकेश ने 102 के कुल स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (45) के रूप में 4 झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने समीर रिजवी (0) और शिवम दुबे (18) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने पारी में अपने कोटे के 3 ओवरों में 7 की इकॉनकी से 21 रन खर्च करते हुए 3 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया और टीम की जीत सुनिश्चित की।
कैसा रहा है मुकेश का IPL करियर?
मुकेश ने साल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 12 मैचों में 35.55 की औसत और 10.57 की इकॉनमी से 11 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 2 विकेट लेना रहा था। इसी तरह उन्होंने 3 पारियों में 7 रन बनाए हैं और फील्डिंग करते हुए 3 कैच भी लिए हैं।