Page Loader
IPL 2020: DC ने सीजन में दूसरी बार RR को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

IPL 2020: DC ने सीजन में दूसरी बार RR को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 14, 2020
11:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 13 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने शिखर धवन (57) की बदौलत 161/7 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए RR ने बेन स्टोक्स (41) और रॉबिन उथप्पा (32) की पारियों के बावजूद मैच गंवा दिया। एक नजर मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर।

शिखर धवन

सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बने धवन

DC ने मैच की पहली गेंद पर ही पृथ्वी शॉ और फिर 10 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया था। ऐसी मुश्किल परिस्थिति में धवन ने शानदार बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली। धवन ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए 39वां अर्धशतक पूरा किया। वह IPL में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

क्या आप जानते हैं?

कैलिस से आगे निकले सैमसन

18 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलने वाले संजू सैमसन के 101 मैचों में 2,436 रन हो गए हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने जैक्स कैलिस (2,427) को पीछे छोड़ दिया।

श्रेयस अय्यर

अय्यर ने पूरे किए कप्तान के तौर पर 1,000 रन

DC के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी पहली 36 गेंदों में 37 रन बनाए थे। अगली चार गेंदों में 15 रन बनाकर अय्यर ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने 43 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल रहे। इस पारी के दौरान अय्यर ने कप्तान के तौर पर अपने 1,000 रन भी पूरे किए। उन्होंने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की।

जानकारी

उथप्पा ने बनाया इस सीजन का अपना सर्वोच्च स्कोर

इस सीजन 5, 9, 2, 17, और 18 रनों की पारी खेलने वाले रॉबिन उथप्पा आज थोड़ अच्छे टच में दिख रहे थे। 27 गेंदों में 32 रन बनाकर उथप्पा (4,494) ने क्रिस गेल (4,484) को पीछे छोड़ा है।

लेखा-जोखा

इस तरह DC ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 161/7 का स्कोर बनाया था। RR के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करने उतरी RR ने तीसरे ओवर में 37 के स्कोर पर जोस बटलर (22) का विकेट गंवाया। बेन स्टोक्स (41) के अलावा रॉबिन उथप्पा (32) और संजू सैमसन (25) ने अच्छी पारियां खेलीं। हालांकि, एनरिच नोर्खिया और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लेकर DC को जीत दिलाई।