डेविड वार्नर इस IPL में काफी कुछ साबित करना चाहेंगे- शेन वॉटसन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वार्नर करते हुए नजर आएंगे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि वार्नर इस सीजन में काफी कुछ साबित करना चाहेंगे।
उन्होंने कहा, "वह लगातार कुछ साबित करने की कोशिश करेंगे क्योंकि लोग उन्हें चुका हुआ बताने की जल्दी में हैं। उन्होंने IPL में ढेर सारे रन बनाए हैं। वह दिल्ली के लिए काफी अहम होने वाले हैं।"
प्रदर्शन
जनवरी 2020 से ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वार्नर का प्रदर्शन
जनवरी 2020 से अब तक वार्नर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर बल्लेबाजी औसत 36.43 का रहा है। इस अवधि में 81 पारियां खेलने के बाद उनके बल्ले से केवल 3 शतक निकले हैं।
हालांकि, वार्नर का प्रदर्शन लिमिटेड ओवर्स में अच्छा रहा है। वनडे में उन्होंने 41.60 और टी-20 में 40.75 की औसत से रन बनाए हैं। लिमिटेड ओवर्स में उन्होंने 49 पारियों में 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।