DC बनाम CSK: डेविड वार्नर ने खेली 86 रन की पारी, लगाया अपना 61वां अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 67वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वार्नर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार अर्धशतक (86) लगाया है। जीत के लिए मिले 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने अपने IPL करियर का 61वां अर्धशतक लगाया है। उनकी इस पारी के बावजूद DC को इस मैच में 77 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। आइए वार्नर की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही वार्नर की पारी
DC के लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कप्तान वार्नर ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा। उन्हें दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिल सका। संघर्ष कर रहे वार्नर ने 32 गेंदों में मौजूदा सीजन में अपना छठा अर्धशतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वार्नर 58 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने यश ढुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की थी।
वार्नर ने इस सीजन में बनाए 500 से अधिक रन
आज की पारी के दौरान वार्नर ने मौजूदा सीजन में 500 रनों का आंकड़ा भी पार किया है। उन्होंने IPL 2023 में 14 मैचों में 36.85 की औसत और 131.63 की स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 86 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। अपने IPL करियर में उन्होंने 41.54 की औसत और 139.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,397 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं।
वार्नर ने अरुण जेटली स्टेडियम में पूरे किए अपने 1,000 रन
वार्नर अरुण जेटली स्टेडियम में 1,000 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यहां 33.37 की औसत से 1,047 रन बना लिए हैं। वार्नर ने इस मैदान पर 9 अर्द्धशतक और 1 शतक लगाए हैं।
CSK ने दर्ज की जोरदार जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK से रुतुराज गायकवाड़ (79) और डेवोन कॉनवे (87) ने अच्छी पारियां खेलकर जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इसके बाद शिवम दूबे ने 9 गेंदों में 22 रन की पारी खेली और CSK ने 223/3 का स्कोर बनाया। जवाब में DC ने 26 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में वार्नर ने अर्धशतक (86) लगाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। DC ने पूरे ओवर खेलकर 146/9 का स्कोर बनाया।