मुझे हैदराबाद की कप्तानी से हटाने की वजह नहीं बताई गई- डेविड वार्नर
क्या है खबर?
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 खराब रहा। वार्नर को सीजन के बीच से ही कप्तानी से हटा दिया गया और आखिरी के कुछ मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया गया।
इस बीच वार्नर ने दावा किया हैं कि टीम प्रबंधन ने उन्हें कप्तानी से हटाने को कोई कारण नहीं बताया है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
मुझे कप्तानी से हटाने का कारण बताया ही नहीं गया- वार्नर
स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान वार्नर ने कहा, "मैं SRH के टीम प्रबंधन, ट्रेवर बेलिस, लक्ष्मण, मूडी और मुरली के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए कहूंगा कि हर फैसला सर्वसम्मति से होता है। मेरे लिए निराशाजनक बात यह रही कि मुझे कप्तानी से हटाने का कारण बताया ही नहीं गया।"
बता दें वार्नर को बीच सीजन में कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को टीम की कमान सौंप दी गई थी। इसके बावजूद टीम आखिरी आठवें पायदान पर रही।
बयान
कई सवालों के जवाब मुझे नहीं मिलेंगे- वार्नर
वार्नर ने आगे कहा, "अगर आप फॉर्म को देखकर यह फैसला लेते हैं, तो यह मुश्किल है, क्योंकि मुझे लगता है कि आपने पहले जो अच्छा प्रदर्शन किया है उसका फायदा आपको बाद में भी मिलना चाहिए। जब आपने फ्रैंचाइजी के लिए लगभग 100 मैच खेले हैं। मुझे लगता है कि चेन्नई में मैंने पांच मैचों में से चार में खराब प्रदर्शन किया था। अभी भी ऐसे सवाल हैं जिनका मुझे कभी जवाब नहीं मिलेगा, लेकिन आपको आगे बढ़ना होगा।"
प्रदर्शन
व्यक्तिगत तौर पर खराब नहीं था वॉर्नर का प्रदर्शन
UAE लेग के दो मैचों को हटा दें तो वॉर्नर ने भारत में खेले गए छह मुकाबलों में 192 रन बनाए थे। कुल मिलाकर IPL 2021 में उन्होंने आठ मैचों में 195 रन बनाए और SRH के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
वहीं IPL 2021 के पहले चरण में वार्नर की कप्तानी में SRH ने छह में से पांच मैच हारकर इस सीजन की खराब शुरुआत की थी।
इतिहास
वार्नर की कप्तानी में चैंपियन बन चुकी है SRH
2015 में वार्नर पहली बार SRH के कप्तान बने थे और उस सीजन उनकी टीम छठे स्थान पर रही थी। हालांकि, अगले ही सीजन उन्होंने टीम को पहला खिताब जिताया था। 2017 में भी टीम प्ले-ऑफ तक पहुंची थी।
2018 सीजन में वार्नर लीग में नहीं खेले थे और 2019 सीजन में उन्हें कप्तानी नहीं मिली थी। 2020 सीजन में अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को एक बार फिर प्ले-ऑफ तक पहुंचाया था।
जानकारी
SRH की ओर से शानदार रहा है वार्नर का प्रदर्शन
वार्नर ने SRH के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी मौजूदा टीम से 95 मैचों में 49.55 की उम्दा औसत के साथ 4,014 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं।