IPL 2021: SRH ने वॉर्नर को कप्तानी से हटाया, उनकी जगह विलियमसन को सौंपी कमान
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वर्तमान सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। लगातार तीन हार के साथ सीजन की शुरुआत करने वाली SRH फिलहाल छह में से पांच मैच गंवा चुकी है।
टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया है। ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए SRH ने बताया है कि सीजन के बचे हुए मैचों के लिए वॉर्नर कप्तान नहीं होंगे।
ट्विटर पोस्ट
SRH द्वारा किया गया ट्वीट
🚨 Announcement 🚨 pic.twitter.com/B9tBDWwzHe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 1, 2021
प्रेस रिलीज
SRH ने जारी किया अपना बयान
SRH ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि उनके अगले मैच और सीजन के बचे हुए सभी मैचों में विलियमसन कप्तानी करेंगे।
आगे बताया गया, "यह निर्णय हल्के में नहीं लिया गया है क्योंकि सालों से टीम के लिए किए गए वॉर्नर के कामों की फ्रेंचाइजी इज्जत करती है। सीजन के बचे हुए मैचों में हमें उम्मीद है कि वॉर्नर मैदान पर और उसके बाहर हमारी मदद करेंगे।"
चैंपियन
वॉर्नर की कप्तानी में चैंपियन बन चुकी है SRH
2015 में वॉर्नर पहली बार SRH के कप्तान बने थे और उस सीजन उनकी टीम छठे स्थान पर रही थी। हालांकि, अगले ही सीजन उन्होंने टीम को पहला खिताब जिताया था। 2017 में भी टीम प्ले-ऑफ तक पहुंची थी।
2018 सीजन में वॉर्नर लीग में नहीं खेले थे और 2019 सीजन में उन्हें कप्तानी नहीं मिली थी। 2020 सीजन में अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को एक बार फिर प्ले-ऑफ तक पहुंचाया था।
विलियमसन
विलियमसन पहले भी कर चुके हैं SRH की कप्तानी
विलियमसन ने दो सीजन SRH की कप्तानी की है और उनके अंडर भी टीम काफी सफल रही है। 2018 सीजन में विलियमसन की कप्तानी में SRH ने फाइनल तक का सफर तय किया था। 2019 सीजन में भी टीम प्ले-ऑफ तक पहुंची थी।
2018 सीजन में विलियमसन ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था और 735 रन बनाकर औरेंज कैप विजेता बने थे। उनकी कप्तानी में टीम 26 में से 14 मैच जीती है।