Page Loader
एशेज: दूसरे टेस्ट में ओपनिंग करेंगे वॉर्नर, साथी खिलाड़ी हेड ने दी अहम जानकारी
डेविड वॉर्नर

एशेज: दूसरे टेस्ट में ओपनिंग करेंगे वॉर्नर, साथी खिलाड़ी हेड ने दी अहम जानकारी

लेखन Neeraj Pandey
Dec 14, 2021
02:10 pm

क्या है खबर?

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की फिटनेस टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि, पहले मैच के हीरो रहे ट्रेविड हेड के मुताबिक वॉर्नर दूसरे टेस्ट में ओपनिंग करने के लिए फिट हैं। हेड ने कहा है कि वॉर्नर का स्कैन खेलने योग्य है।

बयान

सूजन है, लेकिन मैच के लिए तैयार हैं वॉर्नर- हेड

News 18 के मुताबिक हेड ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वॉर्नर मंगलवार की रात को ट्रेनिंग करेंगे अथवा नहीं। उन्होंने आगे कहा, "मैं दो दिनों से टीम के साथ नहीं हूं, लेकिन कुछ दिनों पहले मैं वॉर्नर के साथ घर गया था। वॉर्नर का परिवार एडिलेड आया था और इससे वॉर्नर काफी खुश लग रहे थे। जाहिर तौर पर थोड़ी सूजन है और हम उनको लेकर कोई खतरा नहीं लेंगे।"

चोट

पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे वॉर्नर

पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान वॉर्नर को मार्क वुड की गेंद पसली पर लगी थी जिसके बाद वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे। हेड ने इस पर कहा, "वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाले थे, लेकिन अंत में हमारे गेंदबाजों ने हमें एक दिन की छुट्टी देकर शानदार काम किया था। मेरे हिसाब से उनके लिए यह केवल छुट्टी था। मेरे हिसाब से वह मैच के लिए तैयार हैं।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नवंबर महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' की घोषणा कर दी है। पुरुष वर्ग में यह पुरस्कार वॉर्नर को मिला है, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

जोश हेजलवुड

दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं हेजलवुड

बीते रविवार को ही ऑस्ट्रेलिया को जोश हेजलवुड के रूप में बड़ा झटका लग गया था। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं करने वाले हेजलवुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 26 दिसंबर से होने वाले तीसरे टेस्ट में भी उनका हिस्सा लेना फिटनेस पर निर्भर करेगा। हेजलवुड की गैरमौजूदगी में झाई रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है।

इंग्लैंड

ब्रॉड और एंडरसन की हो सकती है वापसी

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने दिग्गज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी। एंडरसन को लेकर कहा गया था कि उन्हें एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए फ्रेश रखा जा रहा है। ब्रॉड को पहले टेस्ट के लिए अंतिम-12 खिलाड़ियों में शामिल किया गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह क्रिस वोक्स को रखा गया था। इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है।