भारतीय क्रिकेट टीम: मुख्य कोच तय, जानिए कौन बनेगा बॉलिंग कोच, सात दिग्गजों ने किया आवेदन
शुक्रवार को कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार की समिति ने मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री को ही 2021 विश्व कप तक भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। जहां अब भारतीय टीम के हेड कोच के नाम का ऐलान हो गया है। वहीं अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें भारतीय टीम के बॉलिंग कोच के चयन पर हैं। बता दें कि BCCI के सेलेक्शन पैनल ने गेंदबाजी कोच के लिए सात उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया है।
इन दिग्गजों ने भारतीय टीम के बॉलिंग कोच के लिए किया आवेदन
बता दें कि भारतीय टीम का बॉलिंग कोच बनने की रेस में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद सबसे आगे चल रहे हैं। इनके साथ ही इंग्लैंड की काउंटी टीमों में बॉलिंग कोच की भूमिका अदा कर चुके स्टीफन जोंस, भारत के सुब्रतो बेनर्जी, अमित भंडारी, पारस म्हांब्रे और सुनील जोशी शामिल हैं। बता दें कि सेलेक्शन पैनल 19 अगस्त को भारतीय टीम के बॉलिंग कोच के नाम का ऐलान करेगा।
इंग्लैंड के डैरेन गॉफ और भारत के वेंकटेश प्रसाद
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 450 से ज्यादा विकेट लेने वाले डैरेन गॉफ भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। हालांकि, गॉफ ने किसी बड़ी टीम के साथ काम नहीं किया है, लेकिन फिर भी वह भारत काे बॉलिंग कोच बन सकते हैं। वहीं भारत के लिए 292 विकेट लेने वाले वेंकटेश प्रसाद 2007 में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बने थे। प्रसाद IPL में पंजाब और बैंगलोर की टीमों के भी गेंदबाजी कोच रहे हैं।
जानिए कौन हैं पारस म्हांब्रे, सुनील जोशी और अमित भंडारी
गौरतलब है कि भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बनने में मौजूदा गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी शामिल हैं। पारस म्हांब्रे भारतीय घरेलू क्रिकेट का एक चर्चित चेहरा हैं। साथ ही वह भारतीय अंडर-19 टीम और इंडिया ए के साथ भी काम कर चुके हैं। वहीं सुनील जोशी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ काम किया और अपार अनुभव हासिल किया। अमित भंडारी ने भारत के लिए सिर्फ दो वनडे मैच खेले, जिसमें उनके नाम पांच विकेट हैं।
इंग्लैंड के स्टीफन जोंस और भारत के सुब्रतो बेनर्जी
भारत के लिए 1991 से 1992 के बीच एक टेस्ट और छह वनडे खेलने वाले सुब्रतो बेनर्जी 1992 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। सुब्रतो भी बॉलिंग कोच के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में लगभग 700 विकेट लेने वाले स्टीफन जोंस भी एक बड़ा चेहरा हैं। जोंस ने काउंटी टीम डर्बीशायर, समरसेट, केंट और नॉर्थेंप्टनशायर के लिए काफी क्रिकेट खेला है। जोंस ने ही जोफ्रा आर्चर को तैयार किया है।
भरत अरुण ही बने रह सकते हैं भारपतीय टीम के बॉलिंग कोच
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के मौजूदा कोच भरत अरुण ही अपने पद पर बने रह सकते हैं। भरत के कार्यकाल में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2018 में भारत के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने टेस्ट में कई कीर्तिमान स्थापित किए। भरत के नेतृत्व में ही जसप्रीत बुमराह तैयार हुए हैं। साथ ही मोहम्मद शमी ने भी शानदार वापसी की है। वैसे, 19 अगस्त को पता चलेगा कि भारतीय टीम का अगला गेंदबाजी कोच कौन बनेगा।