ला-लीगा: मेसी की अनुपस्थिति में सीजन का पहला मुकाबला हारी बार्सिलोना, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ValverdeOut
पिछले सीजन ला-लीगा खिताब जीतने वाली बार्सिलोना के लिए इस सीजन का पहला मुकाबला बेहद निराशाजनक रहा। खिताबी डिफेंस का आगाज बार्सिलोना के लिए अच्छा नहीं रहा और उन्हें सीजन के पहले मुकाबले में ही एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ 1-0 की हार का सामना करना पड़ा है। बिल्बाओ के लिए विजयी गोल 89वें मिनट में अरित्ज़ एडुरिज़ ने दागा। इस मुकाबले में बार्सिलोना ने नई साइनिंग्स को डेब्यू करने का मौका भी दिया।
चोट के कारण नहीं उतर सके मेसी
चोट के कारण टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान लियोनल मेसी सीजन के पहले मुकाबले में मैदान में नहीं उतर सके। हालांकि, मेसी की अनुपस्थिति में कोच अर्नेस्टो वाल्वेर्डे ने नई साइनिंग एंटोइने ग्रीज़मन को डेब्यू करने का मौका दिया। इसके अलावा सीनियर डिफेंडर सैमुअल उमतिति को भी मैदान में नहीं उतारा गया तो वहीं फ्रेंक डी जोंग ने बार्सिलोना के लिए पहला ऑफिशियल मुकाबला खेला।
बार्सिलोना ने गंवाए गोल दागने के कई मौके
32वें मिनट में उनाय लोपेज़ ने बैकपास देने के चक्कर में गेंद बार्सिलोना के लुईस सुआरेज़ को थमा दी जिस पर सुआरेज़ ने गोलकीपर को तो बीट कर दिया, लेकिन गोलपोस्ट को बीट नहीं कर सके। 44वें मिनट में रफीनिया ने बेहतरीन शॉट लगाया, लेकिन बिल्बाओ के गोलकीपर ने उसे डिफलेक्ट कर दिया। 52वें मिनट में ओस्मान डेम्बेले ने रफीनिया को खूबसूरत पास दिया, लेकिन रफीनिया फिनिश नहीं कर सके।
अंतिम लम्हों में खाया गोल
बार्सिलोना ने पूरे मैच के दौरान लगातार अटैकिंग फुटबॉल खेला और बिल्बाओ को बैकफुट पर रखा। हालांकि, ज्यादा अटैक करने के चक्कर में बार्सिलोना ने बिल्बाओ को काउंटर करने के भी मौके दिए और उसी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। 89वें मिनट में सब्सीच्यूट के तौर पर मैदान में आए एडुरिज़ ने दाएं तरफ से आए क्रॉस पर शानदार गोल दागते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
मात्र दूसरी बार मेसी ने मिस किया सीजन का पहला गेम
मेसी पहले गेम में नहीं खेल सके और यह केवल दूसरा मौका है जब मेसी ने सीजन का पहला गेम मिस किया है। बार्सिलोना के लिए खेलते हुए लुईस सुआरेज़ पहली बार पहले हाफ में सब्सीच्यूट किए गए हैं। 2003/04 से लेकर अब तक बार्सिलोना ने बिल्बाओ के खिलाफ किसी अन्य विपक्षी से ज़्यादा 29 बार गोलपोस्ट को हिट किया है। एडुरिज़ ने मेसी के लगातार 15 ला-लीगा सीजन में गोल दागने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
बार्सा फैंस ने ट्रेंड कराया #ValverdeOut
बार्सिलोना के कोच अर्नेस्तो वाल्वेर्डे लंबे समय से क्लब फैंस के निशाने पर हैं और बिल्बाओ के खिलाफ हार के बाद एक बार फिर उन पर सवाल ख़ड़े किए जा रहे हैं। बार्सा फैंस ने सीजन के पहले मुकाबले में हार के बाद ट्विटर पर #ValverdeOut ट्रेंड करा दिया है। क्लब के फैंस लगातार वाल्वेर्डे को टीम के कोच पद से हटाने की मांग करते आ रहे हैं।