Page Loader
स्टेन ने IPL को लेकर की थी विवादित टिप्पणी, अब मांगी माफी

स्टेन ने IPL को लेकर की थी विवादित टिप्पणी, अब मांगी माफी

Mar 03, 2021
05:18 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बेहतर बताया था। इस बयान के बाद से ही स्टेन की लगातार आलोचना हो रही थी। इस बीच आज उन्होंने अपनी बातों का स्पष्टकीकरण दिया है। उन्होंने ट्वीट करके IPL पर की गई टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

पूर्व बयान

ये था स्टेन का IPL को लेकर बयान

​इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेल रहे स्टेन ने कहा था कि IPL में खिलाड़ियों के पैसे को खेल से ज्यादा महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि जब आप IPL में जाते हैं, तो इतने बड़े स्क्वाड और इतने बड़े नाम होते हैं और शायद खिलाड़ियों के पैसे पर भी ज्यादा महत्व दिया जाता है। इसलिए ऐसी चमक-धमक में कभी-कभी क्रिकेट कहीं छूट जाता है।"

पूर्व बयान

स्टेन ने PSL और LPL को बताया था IPL से बेहतर

स्टेन ने अन्य लीगों को लेकर आगे कहा था, "PSL या लंका प्रीमियर लीग (LPL) में क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया जाता है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं केवल कुछ दिनों के लिए यहां आया हूं और मेरे कमरे के अंदर और बाहर कई लोग हैं, जो खेल को लेकर काफी उत्साहित हैं। दूसरी तरफ IPL में आखिरकार यह मुद्दा रहता है कि आपने इस सीजन में कितना पैसा कमाया। ईमानदारी से कहूं तो मैं इससे दूर रहना चाहता था।"

ट्वीट

विवाद पर स्टेन ने मांगी माफी

बुधवार को डेल स्टेन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "'PL मेरे करियर में अद्भुत रहा है और साथ ही अन्य खिलाड़ियों के लिए भी। मेरे शब्दों का उद्देश्य किसी को भी नीचा दिखाना, अपमान करना, या किसी भी लीग की तुलना करना नहीं था।' उन्होंने आगे लिखा, 'सोशल मीडिया में मेरे शब्दों को गलत तरीके से मतलब निकाला गया। अगर किसी को भी मेरी बात से ठेस पहुंची है, तो मैं मांफी मांगता हूं।'

IPL

लम्बे समय से IPL खेलते आए हैं स्टेन

IPL 2020 में स्टेन RCB के लिए खेले थे, लेकिन IPL 2021 से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद स्टेन ने IPL नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने अभी तक IPL में 95 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 6.91 की इकॉनमी से रन देते हुए कुल 97 विकेट लिए हैं। 37 वर्षीय स्टेन इस समय PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की और से खेल रहे हैं। इससे पहले वह LPL में खेलते हुए दिखे थे।