IPL में खेल से ज्यादा पैसे को मिलता है महत्व, PSL में ऐसा नहीं- डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने खुद को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए अनुपलब्ध किया था। अब उन्होंने IPL से अपना नाम वापस लेने का कारण बताया है। इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेल रहे स्टेन ने कहा है कि IPL में खिलाड़ियों के पैसे को खेल से ज्यादा महत्व दिया जाता है। इसीलिए उन्होंने IPL से ब्रेक लेने का फैसला किया है। एक नजर डालते हैं स्टेन ने क्या कहा है।
IPL के मुकाबले अन्य लीगों में खेलना फायदेमंद- स्टेन
दिग्गज गेंदबाज स्टेन ने पाकिस्तान क्रिकेट से कहा, "मैं कुछ समय चाहता था। मैंने पाया कि अन्य लीगों में खेलना (IPL को छोड़कर) एक खिलाड़ी के रूप में थोड़ा अधिक फायदेमंद था।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि जब आप IPL में जाते हैं, तो इतने बड़े स्क्वाड और इतने बड़े नाम होते हैं और शायद खिलाड़ियों के पैसे पर भी ज्यादा महत्व दिया जाता है। इसलिए ऐसी चमक-धमक में कभी-कभी क्रिकेट कहीं छूट जाता है।"
PSL में क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया जाता है- स्टेन
स्टेन ने अन्य लीगों को लेकर आगे कहा, "PSL या लंका प्रीमियर लीग (LPL) में क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया जाता है। मैं केवल कुछ दिनों के लिए यहां आया हूं और मेरे कमरे के अंदर और बाहर कई लोग हैं, जो खेल को लेकर काफी उत्साहित हैं। दूसरी तरफ IPL में आखिरकार यह मुद्दा रहता है कि आपने इस सीजन में कितना पैसा कमाया। ईमानदारी से कहूं तो मैं इससे दूर रहना चाहता था।"
इस समय PSL में खेल रहे हैं स्टेन
37 वर्षीय स्टेन इस समय PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम से खेल रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को पेशावर जाल्मी के खिलाफ हुए एक मैच में 44 रन देकर दो विकेट हासिल किए गए थे। इससे पहले वह लंका प्रीमियर लीग (LPL) में भी खेलते हुए नजर आए थे। जिसमें उन्होंने कैंडी टस्कर्स की ओर से दो मैच खेले और इस दौरान सिर्फ दो ही विकेट ले सके थे।
ऐसा रहा है स्टेन का IPL करियर
वह IPL में अब तक डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेल चुके हैं। स्टेन ने अभी तक IPL में 95 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 6.91 की इकॉनमी से रन देते हुए कुल 97 विकेट लिए हैं। एक मैच में आठ रन देकर तीन विकेट लेना उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। UAE में खेले गए पिछले सीजन में उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले और एक विकेट लिया था।