Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2022: पटना पाइरेट्स को हराते हुए पहली बार चैंपियन बनी दबंग दिल्ली
तस्वीर- Twitter/@ProKabaddi

प्रो कबड्डी लीग 2022: पटना पाइरेट्स को हराते हुए पहली बार चैंपियन बनी दबंग दिल्ली

लेखन Neeraj Pandey
Feb 25, 2022
09:41 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को हराते हुए पहली बार खिताब जीत लिया है। पिछले सीजन दिल्ली को फाइनल में हार मिली थी। सीजन के सबसे बड़े मैच में दोनों टीमों की डिफेंस पूरी तरह खामोश रही। रेडिंग में दिल्ली के लिए नवीन कुमार और विजय मलिक ने 13-13 रेडिंग प्वाइंट्स लिए। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और कुछ अन्य जरूरी बातें।

ट्विटर पोस्ट

पहली बार चैंपियन बनी दिल्ली

पहला हाफ

10 मिनट में ऑल आउट होने के बावजूद दिल्ली ने की वापसी

पहले 10 मिनट में ही दिल्ली की टीम ऑल आउट हो गई थी और पटना ने चार प्वाइंट की बढ़त ले ली थी। इसके बाद पटना ने डिफेंसिव खेल दिखाया और दिल्ली ने वापसी की, लेकिन हाफ की समाप्ति तक पटना के पास दो प्वाइंट की बढ़त थी। दोनों टीमों ने पहले हाफ में 12-12 रेड और दो-दो टैकल प्वाइंट्स लिए थे। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सात और पटना के लिए सचिन ने छह रेड प्वाइंट लिए।

दूसरा हाफ

इस तरह दूसरे हाफ में वापसी करके दिल्ली ने जीता मुकाबला

दूसरे हाफ में दिल्ली ने अच्छा खेल दिखाया और एक बार पटना को ऑल आउट दिया। हालांकि, मैच लगभग बराबरी पर चल रहा था। इस बीच विजय मलिक ने दो सुपर रेड लगाते हुए दिल्ली को बढ़त दिलाई। पटना के कोच ने सभी सब्सीच्यूट का इस्तेमाल कर लिया था और अंतिम पांच मिनट उनकी टीम को बिना किसी मुख्य रेडर के खेलना पड़ा। डिफेंडर्स ने लगातार बोनस लेकर मैच करीबी बनाए रखा, लेकिन दिल्ली एक प्वाइंट से जीत गई।

दबंग दिल्ली

इस तरह चैंपियन बनी दिल्ली

दिल्ली ने 22 में से 12 मैच जीतते हुए दूसरे स्थान पर लीग चरण की समाप्ति की थी। दिल्ली दूसरी सबसे कम छह मैच गंवाने वाली टीम रही थी। टॉप-2 में रहने के कारण उन्हें सीधे सेमीफाइनल में जगह मिली थी। दिल्ली ने सेमीफाइनल मैच में बेंगलुरु को 40-35 से हराया था। 17 मैचों में 207 रेड प्वाइंट्स के साथ नवीन इस सीजन में अपनी टीम के सबसे बेहतरीन रेडर रहे हैं।

पटना पाइरेट्स

ऐसा रहा पटना के लिए सीजन

पटना ने 22 में से 16 मैच जीतते हुए टॉप पर फिनिश किया था और सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। पटना ने लीग स्टेज में केवल पांच मैच ही गंवाए थे। वहीं सेमीफाइनल में पटना ने 38-37 से यूपी को हराया था। तीन बार की चैंपियन पटना के लिए यह चौथा फाइनल था और उन्हें पहली बार फाइनल में हार मिली है। पटना ने इस सीजन सबसे अधिक 289 टैकल प्वाइंट लिए।