CSK ऑफिशियल का बड़ा बयान, सबसे पहले रिटेन किए जायेंगे एमएस धोनी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होगा। अगले सीजन से लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वर्तमान आठ टीमों को कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने की भी अनुमति दी जाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने साफ कर दिया है कि वे अगले सीजन के लिए रिटेंशन कार्ड का इस्तेमाल सबसे पहले महेन्द्र सिंह धोनी के लिए करेंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
सबसे पहले किया जाएगा धोनी को रिटेन- CSK ऑफिशियल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक CSK के एक ऑफिशियल ने बताया है कि अगले सीजन की नीलामी के लिए सबसे पहले एमएस धोनी को रिटेन किया जाएगा। ऑफिशियल के मुताबिक, "अगले सीजन कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा यह अभी साफ नहीं हो सका है। हालांकि, धोनी के मामले में इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि वह रिटेन किए जाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी होंगे। हम निश्चिंत है कि वह अगले साल भी हमारे लिए खेलेंगे।"
धोनी ने दिए हैं अगला सीजन खेलने के संकेत
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14वें सीजन का फाइनल जीतने के बाद धोनी ने चेन्नई के फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी थी। मैच के बाद हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा था कि क्या वह अपने द्वारा छोड़ी गई लेगेसी से संतुष्ट है अथवा नहीं। धोनी ने इसका जवाब यह कहते हुए दिया था कि उन्होंने अभी तक लीग को अलविदा नहीं कहा है। उन्होंने लगातार संकेत दिए हैं कि वह अगला सीजन भी खेलते दिखेंगे।
CSK के लिए बेहतरीन कोर ग्रुप तैयार करना चाहते हैं धोनी
चौथी बार IPL का खिताब जीतने के बाद धोनी ने बेहद सधे हुए अंदाज में बातचीत की थी और कहा था कि वह चेन्नई की फ्रेंचाइजी के भविष्य को देखते हुए ही फैसले लेंगे। उन्होंने कहा था, "यह मेरे बारे में नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी के बारे में है। हमें एक बेहतरीन कोर ग्रुप तैयार करना होगा। हमें यह देखना होगा कि वह कौन से खिलाड़ी है जो अगले 10 साल तक फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा काम कर सकते हैं।"
बल्लेबाज के तौर पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं धोनी
कप्तान के तौर पर भले ही धोनी के लिए यह सीजन काफी शानदार रहा, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में वह काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे। इस सीजन खेले 16 मैचों की 11 पारियों में धोनी के बल्ले से 16.28 की बेहद साधारण औसत के साथ केवल 114 रन निकले थे इस दौरान नाबाद 18 रन धोनी का सर्वोच्च स्कोर रहा। पिछले सीजन में धोनी ने 12 पारियों में केवल 200 रन ही बनाए थे।