IPL 2021 फाइनल: कोलकाता को हराकर चेन्नई ने चौथी बार जीता खिताब, बने ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराकर चौथी बार खिताब जीता है। CSK ने पहले खेलते हुए फाफ डु प्लेसिस के बेहतरीन अर्धशतक (86) की मदद से 192/3 का स्कोर बनाया। जवाब में KKR की टीम वेंकटेश अय्यर (50) और शुभमन गिल (51) के अर्धशतकों के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
CSK से डु प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक लगाया। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (27 गेंद 32 रन) और मोईन अली (20 गेंद 37* रन) ने भी अहम पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में अय्यर और गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद KKR के विकेटों का पतझड़ लग गया और टीम नौ विकेट खोकर 165 रन भी बना सकी। CSK से शार्दुल ने तीन विकेट (3/38) लिए।
कोलकाता का मध्यक्रम लड़खड़ाया
KKR के मध्यक्रम ने निराश किया और नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए। इस बीच नितीश राणा (0), सुनील नरेन (2), इयोन मोर्गन (4), दिनेश कार्तिक (9), शाकिब अल हसन (0) और राहुल त्रिपाठी (2) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने गायकवाड़
पूरे सीजन में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे गायकवाड़ ने 27 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। इस बीच उन्होंने IPL 2021 में अपने 600 रन भी पूरे किए। वह यह आंकड़ा छूने वाले केएल राहुल के बाद दूसरे और CSK के पहले बल्लेबाज बने। IPL 2021 में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45.35 की औसत से 635 रन बनाए और इस सीजन में ऑरेंज कैप हासिल की।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने जीता अपना चौथा खिताब
यह IPL इतिहास में CSK का चौथा खिताब है। इससे पहले CSK की टीम 2010, 2011 और 2018 में चैंपियन बनी है। CSK से ज्यादा IPL खिताब सिर्फ मुंबई इंडियंस (पांच बार) ने जीते हैं।
डु प्लेसिस ने अर्धशतक लगाकर बनाए ये रिकार्ड्स
डु प्लेसिस ने 35 गेंदों में अपने IPL करियर का 22वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सीजन में अपने 600 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने। डु प्लेसिस ने 59 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्के की मदद से 86 रन बनाए। अपना 100वां IPL मैच खेल रहे डु प्लेसिस ने 2,900 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने रनों के मामले में ब्रेंडन मैकुलम (2,880) को पीछे छोड़ दिया है।
धोनी ने कप्तानी में हासिल की ये उपलब्धि
धोनी ने बतौर कप्तान 300वां टी-20 मैच खेला। वह कप्तान के रूप में इतने मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनके बाद दूसरे सर्वाधिक टी-20 खेलने वाले कप्तान डेरेन सैमी (208) हैं।
अय्यर और गिल ने लगाए अर्धशतक
वेंकटेश अय्यर ने अपना चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 32 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। अय्यर ने इस सीजन में 10 मैचों में 41.11 की औसत से 370 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 43 गेंदों में छह चौकों की मदद से 51 रन बनाए। वह दीपक चाहर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
जडेजा और शार्दुल ने हासिल की ये उपलब्धि
रवींद्र जडेजा (2/37) ने अपना 200वां IPL मैच खेला। बाएं हाथ के स्पिनर ने इस सीजन में 12 विकेट लिए। अब उनके पास लीग में 127 विकेट हो गए हैं। KKR के खिलाफ अब उनके नाम 18 विकेट हो गए हैं। CSK के लिए शार्दुल ठाकुर (3/38) ने तीन विकेट लिए। सिद्धार्थ त्रिवेदी और जैक्स कैलिस (65 प्रत्येक) को पीछे छोड़ते हुए शार्दुल के अब 67 विकेट हो गए हैं।
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
गायकवाड़ IPL में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सिर्फ पांचवे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली और केएल राहुल ने ऑरेंज कैप हासिल की है। डु प्लेसिस ने इस सीजन में 11 बार 30 या उससे अधिक के स्कोर किए। वह एक सीजन में CSK के लिए सर्वाधिक बार 30 से अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।