Page Loader
IPL 2024: CSK बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
CSK को RR के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: CSK बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 11, 2024
10:09 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 12 मई को होगा। CSK ने अपने 11 में से 6 मैच जीते हैं और 5 मुकाबले हारे हैं, जबकि RR ने 8 मैच जीते हैं 3 मुकाबले हारे हैं। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए CSK को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

RR के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी 

CSK और KKR के बीच IPL के इतिहास में अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं। CSK को 15 मैच में जीत मिली है और RR ने 13 मुकाबलों में बाजी मारी है। यह इस सीजन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला है। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबलों में भिड़ंत हुई थी। दोनों मैच को RR ने अपने नाम किया था। IPL 2022 में खेला गया एक मुकाबला भी RR ने जीता था।

संयोजन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है CSK 

CSK इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला खूब चल रहा है। शिवम दुबे भी अपने बल्ले से कमाल कर रहे हैं। ऐसे में RR को उन्हें हराना थोड़ा मुश्किल होगा। हालांकि, गेंदबाजी में मथीशा पथिराना के ना होने से CSK को थोड़ी परेशानी होगी। संभावित एकादश: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रविंद्र जड़ेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन और तुषार देशपांडे।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है RR

RR को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 1 रन से हार मिली थी। उस मैच में RR के प्रमुख स्पिनर कोई विकेट नहीं ले सके थे। RR की टीम रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी से विकेटों की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

CSK: समीर रिजवी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी और रचिन रविंद्रRR: रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुष कोटियन और केशव महाराज।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

रुतुराज ने पिछले 10 मैच में 149 की स्ट्राइक रेट से 526 रन बनाए हैं। शिवम के बल्ले से पिछले 10 मैच में 178.53 की स्ट्राइक रेट से 316 रन निकले हैं। रियान ने पिछले 10 मैच में 157.2 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं। सैमसन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 389 रन निकले हैं। तुषार ने पिछले 9 मैच 12 विकेट झटके हैं। चहल के नाम पिछले 10 मैच में 13 विकेट है

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जोस बटलर और संजू सैमसन। बल्लेबाज: डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान) और यशस्वी जायसवालऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर और रियान पराग (उपकप्तान)। गेंदबाज: संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे। RR और CSK के बीच होने वाला यह मैच 9 मई को चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।