IPL 2020: पहले मुकाबले में CSK ने MI को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन शुरु हुआ और पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को पांच विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI ने सौरभ तिवारी (42) और क्विंटन डि कॉक (33) की बदौलत 162 रन बनाए थे। जवाब में अंबाती रायडू (71) और फाफ डू प्लेसी (58*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
पीयूष चावला ने अपने चार ओवरों में 21 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया। IPL में चावला के अब 151 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने सबसे अधिक विकेटों के मामले में हरभजन सिंह (150) को पीछे छोड़ दिया है। चावला ने इस मैच में एक रोचक उपलब्धि भी हासिल की है। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और CSK तीनो टीमों के लिए अपना पहला विकेट MI के खिलाफ ही लिया है।
दीपक चाहर 2018 से लगातार सीजन का पहला ओवर फेंक रहे हैं। लगातार तीन सीजन पहला ओवर फेंकने वाले वह इकलौते गेंदबाज हैं। उनके अलावा कोई और गेंदबाज एक से अधिक बार ऐसा नहीं कर सका है।
IPL 2019 से पावरप्ले में शेन वाटसन का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। पिछले सीजन से अब तक खेले 18 पारियों में वाटसन 16.08 की औसत के साथ केवल 193 रन ही बना सके हैं। 95.54 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले वाटसन 12 बार पावरप्ले में आउट भी हुए हैं। आज भी MI के खिलाफ वह पांच गेंदों में चार रन बनाकर पहले ओवर में ही आउट हो गए।
धोनी ने IPL में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं जिसमें से 95 उन्होंने विकेटकीपर के रूप में पकड़े हैं। इसके अलावा वह टी-20 क्रिकेट में 250 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए हैं।
दूसरे ओवर में छह के स्कोर पर दो विकेट गंवाने वाली CSK को अंबाती रायडू ने मुश्किल से निकालने का काम किया। रायडू ने 33 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की बदौलत अपना 19वां IPL अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने फाफ डू प्लेसी (58*) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी की। रायडू ने अपनी पारी में 48 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन बनाए।
धोनी ने CSK के कप्तान के तौर पर अपनी 100वीं जीत हासिल कर ली है। एक टीम के कप्तान के तौर पर 100 मैच जीतने वाले वह पहले कप्तान बने हैं। इसके अलावा वह 100 से ज्यादा मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान भी हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 14.1 ओवर्स में 121/4 का स्कोर बना लिया था। हालांकि, CSK ने उन्हें 162/9 के स्कोर पर रोक दिया। दूसरी पारी में CSK ने दो ओवर में छह रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रायडू और फाफ डू प्लेसी ने मैच जिताउ परियां खेली। सैम कर्रन ने अंत में छह गेंदों में 18 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया। रायडू को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला।