न्यूजीलैंड ने बनाया वनडे विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर, पाकिस्तान को 402 रन का लक्ष्य
वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने है। न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने सबसे अधिक 108 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए न्यूजीलैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए डेवोन कॉनवे और रविंद्र ने 65 गेंदों में 68 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 142 गेंदों में 180 रन की अहम साझेदारी निभाई। चौथे विकेट के लिए डेरिल मिचेल (29) और मार्क चैपमैन (39) ने 32 गेंदों में 57 रन जोड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ग्लेन फिलिप्स ने अंत में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 41 रन बनाए।
न्यूजबाइट्स प्लस
वनडे विश्व कप के इतिहास में यह न्यूजीलैंड का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पूर्व इस टूर्नामेंट में टीम का सर्वोच्च स्कोर 393/6 रन था, जो उसने विश्व कप 2015 के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
रविंद्र ने जमाया विश्व कप में तीसरा शतक
युवा ऑलराउंडर रविंद्र ने अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए एक बार फिर दमदार पारी खेली। शनिवार को रविंद्र ने वनडे करियर का तीसरा शतक जमाया। विशेष रूप से उनके तीनों शतक इसी विश्व कप के दौरान आए हैं। उन्होंने इंग्लैंड (123*) और ऑस्ट्रेलिया (116) के खिलाफ भी शतक जमाए थे। उन्होंने पारी में 114.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 108 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का जमाया।
डेब्यू वनडे विश्व कप में 500+ रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी
रविंद्र (523) एक बड़ा कारनामा करते हुए डेब्यू वनडे विश्व कप में 500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (534 रन, 2019) की बराबरी हासिल कर ली है।
रविंद्र ने बनाए ये खास रिकॉर्ड
रविंद्र (5) एक वनडे विश्व कप संस्करण में न्यूजीलैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक 50+ की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मार्टिन क्रो (1992) और स्कॉट स्टाइरिस (2007) की बराबरी हासिल कर ली। इसके अलावा रविंद्र (3) वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग, विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल, स्टाइरिस और ग्लेन टर्नर (2-2) को पीछे छोड़ दिया।
विलियमसन 14वां वनडे शतक जमाने से चूके
चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान विलियमसन ने शानदार पारी के साथ अपनी उपयोगिता साबित की। हालांकि, वह थोड़ी दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 5 रन से वनडे क्रिकेट में अपने 14वें शतक से चूक गए। वह अब तक विश्व कप में 2 शतक जमा चुके हैं। उन्होंने पारी में 120.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में 95 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए।
विलियमसन के वनडे विश्व कप में 1,000 रन पूरे
अनुभवी बल्लेबाज विलियमसन इस मुकाबले में भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की। अपनी पारी के दौरान विलियमन ने वनडे विश्व कप में 1,000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज बने हैं। विलियमसन वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम 25 मैचों में 1,084 रन दर्ज हैं। उनके बाद सूची में पूर्व बल्लेबाज फ्लेमिंग (1,075) और रॉस टेलर (1,002) हैं।
हसन अली ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट
तेज गेंदबाज हसन अली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। हसन ने कॉनवे को अपना 100वां शिकार बनाया। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के 22वें गेंदबाज बने। उन्होंने अब तक 66 वनडे मैच खेले हैं और 30.22 की औसत से 100 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।