रचिन रविंद्र ने विश्व कप में जड़ा तीसरा शतक, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज
वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (108) ने शानदार बल्लेबाजी की। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा शतक है। उनके तीनों शतक इसी विश्व कप के दौरान आए हैं। रविंद्र ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण पर जबरदस्त प्रहार करते हुए मैदान के हर कोने में शॉट जमाए। आइए रविंद्र की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही रविंद्र की पारी और साझेदारी
23 साल के युवा खिलाड़ी रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम की रणनीति की हवा निकालकर रख दी। उन्होंने पारी में 114.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 108 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का जमाया। रविंद्र ने अब तक पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 68 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने केन विलियमसन के साथ शतकीय साझेदारी निभाई।
रविंद्र ने नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
रविंद्र एक वनडे विश्व कप संस्करण में न्यूजीलैंड की ओर से संयुक्त रूप से सबसे अधिक 50+ की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शनिवार को उन्होंने इस विश्व कप में अपनी 5वीं 50+ की पारी खेलकर इतिहास बना दिया। इस मामले में उन्होंने अपने देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मार्टिन क्रो (1992) और स्कॉट स्टाइरिस (2007) की बराबरी हासिल कर ली। रविंद्र जिस लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं उम्मीद है वह दोनों से आगे निकल जाएंगे।
न्यूजाबाइट्स प्लस
रविंद्र एक बड़ा कारनामा करते हुए डेब्यू वनडे विश्व कप में 500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (534 रन, 2019) की बराबरी हासिल कर ली है।
रविंद्र के नाम दर्ज है यह रिकॉर्ड
रविंद्र के नाम वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने इसी विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ (23 साल और 321 दिन) यह उपलब्धि हासिल की थी। सूची में पहला नाम भारत के विराट कोहली (22 साल और 106 दिन) का है। दूसरे नंबर पूर्व जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर (23 साल 301 दिन) हैं।
वनडे विश्व कप में सर्वाधिक शतक जमाने वाले कीवी बल्लेबाज
रविंद्र अपनी इस शतकीय पारी के साथ न्यूजीलैंड की ओर से वनडे विश्व कप में सर्वाधिक (3) शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कप्तान केन विलियमसन (2) को पीछे छोड़ दिया है। विलियमसन यदि शतक से नहीं चूकते तो वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज होते। विलियमसन के अलावा फ्लेमिंग, मार्टिन गप्टिल, स्टायरिस, ग्लेन टर्नर और नाथन एस्टल ने 2-2 शतक जड़े थे।
रविंद्र के वनडे करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 20 मैचों की 16 पारियों में 47.47 की औसत और 108.54 की स्ट्राइक रेट से 712 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में 47.93 की औसत और 6.15 की इकॉनमी रेट से अब तक 15 विकेट लेकर गेंदबाजी में भी खुद को साबित कर चुके हैं।
इस विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक रन रविंद्र के नाम
रविंद्र इस विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह अब तक 8 मैचों में 74.71 की औसत से 523 रन बना चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (545) पहले नंबर पर हैं।