केन विलियमसन ने वनडे विश्व कप में पूरे किए 1,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने खास उपलब्धि हासिल की। विलियमन ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी में 11वां रन बनाते ही वनडे विश्व कप में 1,000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज बने हैं। विलियमसन चोट के चलते इस विश्व कप में केवल 2 मैच ही खेल पाए हैं। आइए विलियमसन की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
विलियमसन ने सबसे तेज पूरे किए 1,000 रन
विलियमसन न्यूजीलैंड की ओर से विश्व कप में सबसे तेज 1,000 पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 25 मैच की 24वीं पारी में यह कारनामा किया है। इस मामले में दूसरे नंबर पर रॉस टेलर (1,002) हैं, जिन्होंने 30 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसी तरह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (1,075) ने 32 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। हालांकि, विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पहले पायदान पर हैं।
वनडे विश्व कप में विलियमसन का प्रदर्शन
विलियमसन ने विश्व कप 2011 में सिर्फ 4 मैच खेले और 107.60 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए थे। उन्होंने विश्व कप 2015 में 9 मैचों में 33.42 की औसत से 234 रन अपने नाम किए थे। इसी तरह विश्व कप 2019 में 9 पारियों में 82.57 की औसत से 578 रन बनाकर न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे विश्व कप फाइनल में पहुंचने में मदद की थे। उस विश्व कप में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया था।
कैसा रहा है विलियमसन का वनडे करियर?
विलियमसन का वनडे क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 163 मैच की 155 पारियों में 48.22 की औसत और 80.93 की स्ट्राइक रेट से 6,655 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपने करियर में 13 शतक और 43 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 148 रन रहा है और वह 17 बार नाबाद भी रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड टेलर (8,602) के नाम दर्ज हैं।