वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को दिया 230 रनों का लक्ष्य, एडवर्ड्स का अर्धशतक
वनडे विश्व कप 2023 के 28वें मुकाबले में शनिवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम आमने-सामने है। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 229 रन बनाए। डच टीम के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स सबसे अधिक 68 रन बनाने में कामयाब रहे। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन, शोरफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट लिए। आइए नीदरलैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही नीदरलैंड की बल्लेबाजी
नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही विक्रमजीत सिंह (3) के रूप में पहला झटका लगा। अगले ही ओवर में 4 के कुल स्कोर पर मैक्स ओडाउड (0) भी चलते बने। तीसरे विकेट के लिए वेस्ली बार्रेसी (41) और कॉलिन एकरमैन (15) ने 68 गेंदों में 59 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला। छठे विकेट के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (35) और एडवर्ड्स ने 105 गेंदों में 78 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई।
एडवर्ड्स ने खेली कप्तानी पारी
एडवर्ड्स ने लगातार विकेट पतन के बीच बांग्लादेशी गेंदबाजों का बड़ी ही दृढ़ता से सामना किया। शुरुआत में उन्होंने पूरा ध्यान विकेट पर टिकने में लगाया। एक बार जमने के बाद उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट जमाए। उन्होंने अपनी पारी में 76.40 की स्ट्राइक रेट से 89 गेंदों में 68 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 6 चौके जमाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 15वां और इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक रहा।
एडवर्ड्स के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
एडवर्ड्स ने इस मुकाबले में अहम पारी खेलने के साथ ही विशेष उपलब्धि भी अपने खाते में दर्ज करवा ली। डच टीम की ओर से एडवर्ड्स (15) वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 50 से अधिक की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रेयान टेन डोशेट (14) को पीछे छोड़ दिया है। इनके बाद सूची में टॉम कूपर (13), मैक्स ओडाउड (10) और एरिक स्जवार्जिस्की (10) का नाम है।
बांग्लादेश के गेंदबाजों किया शानदार प्रदर्शन
बांग्लादेश की ओर से इस मुकाबले में गेंदबाजों ने शानदार प्रतिभा का परिचय देते हुए बल्लेबाजी टीम को सीमित स्कोर पर रोक दिया। अनुभवी तेज गेंदबाज रहमान ने 10 ओवर के अपने स्पैल में 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। कप्तान शाकिब ने 10 ओवर में 37 रन देकर 1 शिकार किया। उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका। तस्कीन ने अपने कोटे के 9 ओवरों में 43 रन देकर 2 बल्लेबाज आउट किए।
शाकिब ने इमरान ताहिर को पीछे छोड़ा
अनुभवी गेंदबाज शाकिब ने इस मैच के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल की। रविवार को शाकिब (41) ने वनडे विश्व कप में विकेटों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज इमरान ताहिर (40) को पीछे छोड़ दिया। शाकिब वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 10वें नंबर पर हैं। बांग्लादेशियों में उनका स्थान पहला है। इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (71) के नाम दर्ज है।