Page Loader
भारत ने विश्व कप में बनाया अपना चौथा सर्वोच्च स्कोर, श्रीलंका को दिया 358 का लक्ष्य
विराट कोहली अपने वनडे करियर का 49वां शतक जमाने से चूक गए (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत ने विश्व कप में बनाया अपना चौथा सर्वोच्च स्कोर, श्रीलंका को दिया 358 का लक्ष्य

Nov 02, 2023
06:07 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए। टीम के लिए शुभमन गिल सबसे अधिक 92 रन बनाने में कामयाब रहे। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी 

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (4) आउट हो कर चलते बने। हालांकि, इसके बाद गिल और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 179 गेंदों में 189 रन की मैराथन साझेदारी निभा डाली। मध्य क्रम में चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर (88) ने 47 गेंदों में 60 रन की साझेदारी निभाई।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वनडे विश्व कप में यह भारत का चौथा सर्वोच्च स्कोर है। टूर्नामेंट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 413/5 रन है, जो बरमूडा क्रिकेट टीम के खिलाफ 2007 के संस्करण में आया था। इसी तरह श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।

रिपोर्ट

वनडे विश्व कप में पहला शतक जमाने से चूके गिल 

युवा बल्लेबाज गिल इस मैच में दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 8 रन से वनडे विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 92 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जमाए। इस विश्व कप में यह उनकी दूसरी 50+ की पारी रही है। इससे पूर्व उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन बनाए थे।

जानकारी

गिल बने इस साल सर्वाधिक 50+ पारियां खेलने वाले बल्लेबाज 

गिल इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 50 से अधिक की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज हैं। इस अब तक वह 12 बार इस आंकड़े को पार कर चुके हैं। दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से बाबर आजम और पथुम निसांका (11-11) हैं।

रिपोर्ट

सचिन की बराबरी करने से चूके कोहली 

गिल की तरह दुर्भाग्यशाली रहे कोहली भी अपना 49वां वनडे शतक जमाने से चूक गए। अगर वह अपना शतक पूरा कर लेते तो सचिन तेंदुलकर की बराबरी हासिल कर लेते। कोहली ने 93.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 88 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 दर्शनीय चौके जमाए। इस पारी के दौरान कोहली ने 34वां रन बनाने के साथ ही 2023 में अपने 1,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए।

रिपोर्ट

एशिया में पूरे किए सबसे तेज 8,000 वनडे रन 

कोहली ने इस पारी के दौरान एशिया में अपने 8,000 रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गए। अपनी पारी का 18वां रन बनाने के साथ कोहली ने इस आंकड़े को पार कर लिया। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 159 पारियां ही खर्च कीं। कोहली के बाद इस विशेष सूची में पूर्व बल्लेबाज तेंदुलकर (188), कुमार संगाकारा (213) और सनथ जयसूर्या (254) हैं।

जानकारी

कोहली के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि 

कोहली (13) वनडे विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कुमार संगकारा की बराबरी हासिल की। इस सूची में पहले नंबर पर तेंदुलकर (21) हैं।

रिपोर्ट

श्रेयस ने खेली विस्फोटक पारी 

कोहली और गिल ने भारत के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी तो उसे अंजाम तक पहुंचाने का काम श्रेयस ने किया। श्रेयस ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर्स में रनों की बरसात कर दी। उन्होंने 146.43 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में ही 82 रन जमा डाले। इस पारी में उन्होंने चौके तो केवल 3 ही जमाए, लेकिन छक्के 6 जड़ दिए।