विश्व कप: पाकिस्तान ने भारत को दिया 192 रन का लक्ष्य, भारतीय गेंदबाजों की उम्दा गेंदबाजी
वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने है। पाकिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 191 रन बनाए। टीम के लिए बाबर आजम ने सबसे अधिक 50 रन बनाने में कामयाब रहे। भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आइए पाकिस्तान की पारी पर एक नजर डालते हैं।
विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का तीसरा न्यूनतम स्कोर
यह वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सबसे छोटा स्कोर 173 रन (सिडनी, 1992) का है। इसके बाद दूसरा न्यूनतम स्कोर 180 रन (मेनचेस्टर, 1999) का है।
पाकिस्तान ने नियमित अंतराल में गंवाए विकेट
पाकिस्तान की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही, लेकिन उस दिशा में उनकी पारी आगे परवान नहीं चढ़ सकी। पहले विकेट के लिए अबदुल्लाह शफीक (20) और इमाम उल हक (36) ने 41 रन की साझेदारी की। तीसरे विकेट के लिए कप्तान बाबर और मोहम्मद रिजवान (49) के बीच 103 गेंदों में 82 रन जोड़े। इसके बाद टीम एकाएक लड़खड़ाती नजर आई। सऊद शकील (6), इफ्तिखार अहमद (4), शादाब खान (2), मोहम्मद नवाज (4) जल्दी आउट हो गए।
बाबर ने जमाया भारत के खिलाफ पहला वनडे अर्धशतक
बाबर ने भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 86.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 50 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 दर्शनीय चौके जमाए। यह बाबर के वनडे क्रिकेट करियर का 29वां अर्धशतक रहा। भारतीय टीम के खिलाफ वनडे में यह उनका पहला ही अर्धशतक है। उन्होंने इस प्रारूप में पाकिस्तान के लिए 19 शतक भी जमाए हैं।
बाबर के वनडे विश्व कप में 500 रन पूरे
अनुभवी बल्लेबाज बाबर ने इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। उन्होंने इस पारी के दौरान वनडे विश्व कप में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान की ओर से 10वें बल्लेबाज बने। बाबर के वनडे विश्व कप में 11 मैचों में 53.90 की औसत और 85.41 की स्ट्राइक रेट से 539 रन हो गए हैं। वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज जावेद मियांदाद (1,083) हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी कमाल की रही। गेंदबाजों ने नियमित अंतराल विरोधी बल्लेबाजों के विकेट झटके। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहममद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। शार्दुल ठाकुर एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्हें मैच में 1 भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने मैच में सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की और 12 रन खर्च किए। सबसे अच्छी इकॉनमी रेट बुमराह (2.17) की रही।
गांगुली से आगे निकले कुलदीप
कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे विश्व कप में विकेटों की मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और देवाशीष मोहंती (10-10) को पीछे छोड़ दिया। कुलदीप के 10 वनडे विश्व कप मैचों में 11 विकेट हो गए हैं।