Page Loader
वनडे विश्व कप: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 274 रनों का लक्ष्य, मिचेल-रविंद्र की उम्दा पारियां 
न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने शानदार शतक जमाया (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

वनडे विश्व कप: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 274 रनों का लक्ष्य, मिचेल-रविंद्र की उम्दा पारियां 

Oct 22, 2023
06:03 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड टीम आमने-सामने है। कीवी टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। टीम के लिए डेरिल मिचेल सबसे अधिक 130 रन बनाने में कामयाब रहे। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। आइए न्यूजीलैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी 

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही 9 के स्कोर पर उसे डेवोन कॉनवे (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 19 के स्कोर पर टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज विल यंग (17) भी आउट होकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद तीसरे विकेट के लिए रचिन रविंद्र और मिचेल ने 152 गेंदों में 159 रन की साझेदारी निभाकर टीम की वापसी कराई। निचले क्रम पर ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए। कप्तान टॉम लैथम ने 5 रन बनाए।

जानकारी

रविंद्र-मिचेल के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि 

मिचेल और रविंद्र की जोड़ी ने इस मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल की। दोनों ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (159) का रिकॉर्ड कायम किया।

रिपोर्ट

मिचेल ने जमाया विश्व कप में पहला शतक 

मिचेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का दृढ़ता से सामना करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह विश्व कप में मिचेल का पहला और वनडे करियर का 5वां शतक है। भारत के खिलाफ भी यह उनका पहला वनडे शतक है। इस पारी में उन्होंने 102.36 की स्ट्राइक रेट से 127 गेंदों में 130 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के भी जमाए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

मिचेल वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ 48 साल बाद शतक जड़ने वाले कीवी बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले विश्व कप के 1975 संस्करण में ग्लेन टर्नर ने भारत के खिलाफ शतक जमाया था।

रिपोर्ट

रविंद्र ने खेली जुझारू पारी 

युवा बल्लेबाज रविंद्र ने इस विश्व कप में अपनी शानदार लय को बरकरार रखते तीसरी बार 50 से अधिक का स्कोर किया। उन्होंने 86.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों में 75 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जमाया। यह वनडे क्रिकेट में उनका तीसरा अर्धशतक रहा। वह इस प्रारूप में 1 शतक भी जमा चुके हैं जो इसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ आया था।

रिपोर्ट

कैसी रही भारत की गेंदबाजी?

भारतीय गेंदबाजों ने मिचेल-रविंद्र की साझेदारी के बावजूद मैच में शानदार वापसी की और न्यूजीलैंड को सीमित स्कोर पर रोक दिया। तेज गेंदबाज शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन दिए। स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 10 ओवर के अपने स्पैल में 73 रन देकर 2 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

जानकारी

शमी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि 

शमी वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी के अलावा ग्लेन मैक्ग्रा, मुस्तफिजुर रहमान, शाहीन अफरीदी और शाहीद अफरीदी ने 2-2 बार ऐसा किया है। पहले नंबर पर मिचेल स्टार्क (3) हैं।