भारत बनाम न्यूजीलैंड: डेरिल मिचेल ने जमाया विश्व कप में अपना पहला शतक, करियर का 5वां
वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल (130) ने लाजवाब पारी खेली। मिचेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का दृढ़ता से सामना करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह विश्व कप में उनका पहला और वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक है। भारत के खिलाफ भी यह उनका पहला वनडे शतक है। आइए मिचेल की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही मिचेल की पारी और साझेदारी
मिचेल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब न्यूजीलैंड 2 विकेट जल्दी गंवाकर संघर्ष कर रहा था। ऐसे वक्त में मिचेल ने पारी को मजबूती से संभाला। उन्होंने पारी में 102.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंदों में 130 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जमाए। मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के साथ मिलकर 159 रन की शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम की मैच में वापसी कराई।
मिचेल ने रचिन के साथ बनाया साझेदारी का नया रिकॉर्ड
मिचेल ने रचिन के साथ की 159 रन की साझेदारी कर नया रिकॉर्ड कायम किया। यह विश्व कप में भारत-न्यूजीलैंड के बीच किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले 1987 में सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 136 रन, 2003 में राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने 127* रन, 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर ने 127 और 2019 में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने 116 रनों की साझेदारी की थी।
साल 2023 में कैसा रहा मिचेल का प्रदर्शन?
साल 2023 में मिचेल का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने इस साल अब तक 21 मैच खेले हैं और इसकी 20 पारियों में 51.11 की औसत और 96.63 की स्ट्राइक रेट से 920 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इसी मैच में आया है। इस विश्व कप में उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 89 रन की पारी खेली थी।
मिचेल का वनडे करियर कैसा रहा है?
32 साल के बल्लेबाज मिचेल ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 34 मैचों की 30 पारियों में 51.72 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से 1,293 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 129 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 5 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उनके नाम 13 वनडे विकेट भी दर्ज हैं।