विश्व कप 2023: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रनों का लक्ष्य, कोहली-श्रेयस की शतकीय पारियां
वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए। टीम के लिए विराट कोहली सबसे अधिक 117 रन बनाने में कामयाब रहे। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी सबसे अधिक 3 विकेट लेने में सफल रहे। आइए भारत की पारी और उसमें बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने केवल 50 गेंदों में ही 71 रन की साझेदारी कर डाली। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए गिल और कोहली के बीच 83 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी हुई। इतना ही नहीं तीसरे विकेट के लिए तो श्रेयस अय्यर और कोहली ने मिलकर 128 गेंदों में 163 रन की साझेदारी निभाई। केएल राहुल ने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 39* रन बनाए।
न्यूजबाइट्स प्लस
वनडे विश्व कप में यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। साथ ही न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ यह भारत का विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पूर्व कीवियों के खिलाफ भारत का सर्वाधिक स्कोर 274/6 रन (धर्मशाला, 2023) का था।
कोहली ने जमाया रिकॉर्ड 50वां वनडे शतक
कोहली ने वर्तमान वनडे विश्व कप में अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी पारी खेली। कोहली ने गुरुवार को अपने वनडे क्रिकेट करियर का 50वां शतक जमाया। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। अपनी पारी में उन्होंने 103.54 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जमाए।
वनडे में सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज
कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में उनके बाद सचिन तेंदुलकर (49), रोहित शर्मा (31), रिकी पोंटिंग (30), सनथ जयसूर्या (28) और हाशिम अमला (27) हैं।
कोहली के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
कोहली (8) एक वनडे विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक बार 50+ की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद सूची में तेंदुलकर और शाकिब अल हसन (दोनों 7-7) हैं। कोहली (711) एक वनडे विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने तेंदुलकर (673, 2003) को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों के बाद सूची में मैथ्यू हेडन (659, 2007) और रोहित (648, 2019) हैं।
श्रेयस का वनडे विश्व कप में लगातार दूसरा शतक
श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी योग्यता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए एक अहम पारी खेली। यह श्रेयस के वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक रहा। साथ ही वनडे विश्व कप में यह उनका लगातार दूसरा शतक रहा। पिछले मैच में उन्होंने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक जमाया था। उन्होंने अपनी पारी में 150.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों में 105 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के जमाए।
गिल ने जमाया वनडे करियर का 13वां अर्धशतक
युवा बल्लेबाज गिल इस मुकाबले में अलग ही लय में नजर आए। उन्होंने मैदान में उतरने के साथ ही गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने पारी में 121.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 80* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 13वां अर्धशतक रहा। साथ ही इस विश्व कप में यह उनका चौथा अर्धशतक रहा।
गिल को मैदान छोड़कर जाना पड़ा बाहर
गिल जब अपनी पारी के दौरान 79 रन पर पहुंचे तो उन्हें हैमस्ट्रिंग की शिकायत के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद कप्तान रोहित ने अहतियात के तौर पर उन्हें मैदान से बाहर बुला लिया। अंत में वह बल्लेबाजी के लिए आए।