Page Loader
वनडे विश्व कप: बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रन का लक्ष्य, हसन-लिटन ने जमाए अर्धशतक
तंजीद हसन और लिटन दास ने अर्धशतक जमाए (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

वनडे विश्व कप: बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रन का लक्ष्य, हसन-लिटन ने जमाए अर्धशतक

Oct 19, 2023
05:59 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम आमने-सामने है। बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। टीम की ओर से लिटन दास ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। आइए बांग्लादेश की पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी, बढ़िया शुरुआत के बाद लड़खड़ाए 

बांग्लादेश की शुरुआत काफी शानदार रही। पहले विकेट के लिए लिटन और तंजीद हसन के बीच 93 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, इसके बाद टीम ने 44 रन के अंतराल में 4 विकेट गंवा दिए। हसन और लिटन के अलावा नजमुल हुसैन शांतो (8) और मेहदी हसन मिराज (3) जल्दी आउट हो गए। 5वें विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम (38) और तौहीद ह्रदोय (16) के 42 रन की साझेदारी हुई। महमूदुल्लाह ने अंत में उपयोगी 46 रन बनाए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

मैच में लिटन और हसन की जोड़ी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। दोनों ने वनडे विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी सलामी साझेदारी निभाई। पिछला रिकॉर्ड मेहराब हुसैन और शाहिरयार हुसैन (69 रन, बनाम पाकिस्तान, 1999) की जोड़ी के नाम था।

रिपोर्ट

लिटन ने जमाया 12वां वनडे अर्धशतक 

इस मुकाबले में लिटन ने अपनी क्लास का शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का बड़ी निपुणता के साथ सामना किया। उन्होंने 80.49 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 दर्शनीय चौके भी लगाए। यह लिटन के वनडे क्रिकेट करियर का 12वां अर्धशतक रहा। भारत के खिलाफ यह उनका पहला ही वनडे अर्धशतक है। वह भारत के खिलाफ 1 शतक भी जमा चुके हैं।

रिपोर्ट

तंजीद का पहला वनडे अर्धशतक 

अपना 8वां वनडे मैच खेल रहे तंजीद ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने गुरुवार को अपना पहला वनडे अर्धशतक जमाया। टीम को शानदार शुरुआत देने में उनका काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 118.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जमाए। तंजीद को इस विश्व कप के लिए अनुभवी तमीम इकबाल के ऊपर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया था।

रिपोर्ट

सभी गेंदबाजों ने की किफायती गेंदबाजी 

भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को सीमित स्कोर पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई। रविंद्र जडेजा ने 10 के स्पैल में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उनकी इकॉनमी रेट 3.80 की रही। कुलदीप यादव ने 10 के कोटे में 4.70 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 47 रन देकर 1 विकेट लिया। तेज गेंदबाज सिराज और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लिया।