Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे 199 रन पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारू बल्लेबाजों को बांधे रखा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023: भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे 199 रन पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया

Oct 08, 2023
06:01 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आमने-सामने है। कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 199 रन बनाए। टीम के लिए स्टीव स्मिथ सबसे अधिक 46 रन बनाने में कामयाब रहे। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए ऑस्ट्रेलिया की पारी पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी 

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही और 5 रन के कुल स्कोर पर ही टीम को मिचेल मार्श (0) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (41) और स्मिथ (46) ने दूसरे विकेट के लिए 86 गेंदों में 69 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई। मार्नस लाबुशेन (27), एलेक्स केरी (0), कैमरून ग्रीन (8) और पैट कमिंस (15) जल्दी आउट हो गए।

रिपोर्ट

अर्धशतक जमाने से चूके वार्नर-स्मिथ 

वार्नर और स्मिथ जब तक क्रीज पर डटे रहे ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। हालांकि, दोनों ही अपने अर्धशतक जमाने से चूके गए। वार्नर ने 78.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 41 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। दूसरी ओर अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ 64.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 46 रन बनाए। वह पारी में 5 चौके जमाने में कामयाब रहे।

रिपोर्ट

मैक्सवेल के वनडे क्रिकेट में 3,500 रन पूरे 

भारत के खिलाफ इस मैच में मैक्सवेल ज्यादा बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की। अपनी पारी का 5वां रन बनाते ही मैक्सवेल के वनडे क्रिकेट में 3,500 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले 20वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 130 वनडे मैचों की 119 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (13,589) हैं।

रिपोर्ट

वार्नर के विश्व कप में 1,000 रन पूरे 

अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने भी इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि अपने नाम की। अपनी पारी के दौरान 8वां रन बनाते ही वार्नर ने विश्व कप में 1,000 रन पूरे कर लिए। वह सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 19 पारियों में यह कारनामा किया है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप में 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी हैं।

रिपोर्ट

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल 

भारत की ओर से इस मुकाबले में सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू बल्लेबाजों को बांधे रखा। कुलदीप यादव ने 10 ओवर के स्पैल में 42 रन देकर 2 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। जडेजा ने 10 ओवर फेंकते हुए 28 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जसप्रीत बुमराह भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

रिपोर्ट

जडेजा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे 

स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय विकेटों का शतक पूरा किया। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए। प्रमुख बल्लेबाज स्मिथ उनका 100वां शिकार बने। पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट (128) लिए थे। इस सूची में ब्रॉड के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (105) का नाम है।