
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ग्लेन मैक्सवेल ने पूरे किए 3,500 वनडे रन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (15) ने एक खास उपलब्धि हासिल की।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की ओर से 5वां रन बनाते ही मैक्सवेल के वनडे क्रिकेट में 3,500 रन पूरे हो गए हैं।
वह ऐसा करने वाले 20वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 130 वनडे की 119 पारियों में यह कीर्तिमान बनाया है।
आंकड़े
रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं।
उन्होंने 374 मैच की 364 पारियों में 13,589 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी औसत 41.81 की और स्ट्राइक रेट 80.19 की रही थी।
इस सूची में दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट, तीसरे पर मार्क वॉ, चौथे पर माइकल क्लार्क, 5वें पर स्टीव वॉ, छठे पर माइकल बेवन, 7वें पर एलन बॉर्डर, 8वें पर डेविड वार्नर, 9वें पर मैथ्यू हेडन और 10वें पर डीन जोन्स हैं।
प्रदर्शन
वनडे में मैक्सवेल के प्रदर्शन पर नजर
वनडे में मैक्सवेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 130 मुकाबले खेले हैं।
इस पहले 119 पारियों में 34 साल के क्रिकेटर ने 33.43 की औसत और 124.12 की स्ट्राइक रेट से 3,510 रन बनाए थे।
2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले मैक्सवले ने इस प्रारूप में 23 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं।
इसके अलावा 102 पारियों में उन्होंने 47.72 की औसत और 5.54 की इकॉनमी से 64 विकेट अपने नाम किए हैं।