डेविन वार्नर ने विश्व कप में सबसे तेज पूरे किए 1,000 रन, तोड़ा सचिन-डिविलियर्स का रिकॉर्ड
वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (41) ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। भारतीय टीम के खिलाफ 8वां रन बनाते ही विश्व कप में उनके 1,000 रन पूरे हो गए। वह सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 19 पारियों में यह कारनामा किया है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप में 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।
सबसे कम पारियों में हासिल किया मुकाम
वार्नर ने विश्व कप की 19 पारियों में 1,000 रन बनाए। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने 20-20 पारियों में यह कारनामा किया था। वार्नर अपने करियर में साल 2015 और 2019 का विश्व कप खेल चुके हैं।
इस सूची में शामिल हुए वार्नर
वार्नर से पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ने विश्व कप में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। पोंटिंग ने विश्व कप के 46 मैच की 42 पारियों में 45.86 की औसत और 79.95 की स्ट्राइक रेट से 1,743 रन बनाए थे। गिलक्रिस्ट ने 31 मैच की 31 पारियों में 36.16 की औसत से 1,085 रन और वॉ ने 22 मैच की 22 पारियों में 52.84 की औसत से 1,004 रन बनाए थे।
कैसा रहा है वार्नर का वनडे करियर?
18 जनवरी, 2009 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले वार्नर ने अपने करियर में अब तक 151 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 149 पारियों में उन्होंने 6,438 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 44.71 की और स्ट्राइक रेट 96.31 की रही है। वार्नर ने 109 टेस्ट की 199 पारियों में 44.43 की औसत और 70.37 की स्ट्राइक रेट से 8,487 रन बनाए हैं। इसके अलावा 99 टी-20 में उनके बल्ले से 2,894 रन बने हैं।